Advertisement

बापू ग्राम स्थित नगर निगम की शाखा कार्यालय का क्षेत्रीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल एवं मेयर शंभू पासवान द्वारा हुआ शुभारंभ,


ऋषिकेश 25 मई। रविवार को बापू ग्राम स्थित नगर निगम की शाखा कार्यालय संचालन का पूर्व कैबिनेट मंत्री ऋषिकेश विधायक प्रेमचंद अग्रवाल एवं मेयर शंभू पासवान द्वारा विधिवत रूप से शुभारंभ किया गया
नगर निगम के इस शाखा कार्यालय में नगर निगम के सभी विभागों के अधिकारी सप्ताह में एक दिन ग्रामीण वार्डो से जुड़े नागरिकों की विभिन्न समस्याओं को सुनने एवं उसके निस्तारण के लिए नियमित रूप से बैठेंगे शाखा कार्यालय के नियमित संचालन से ग्रामीण वार्डो से जुड़े नागरिकों को नगर निगम से संबंधित कार्यों के लिए नगर निगम के मुख्य कार्यालय जो की ग्रामीण क्षेत्र से काफी दूरी पर होने के कारण जाने में परेशानी होती थी शाखा कार्यालय के संचालन से जनता आसानी से अपने नगर निगम से संबंधित सभी कार्यों को करवा सकती है
इस अवसर पर विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि जन सुविधाओं को आसानी से जनता तक पहुंचाना हमारा संकल्प रहा है तथा नगर निगम का शाखा कार्यालय नियमित रूप से खुलना ग्रामीण क्षेत्र के वार्डों की जनता के लिए या हर्ष का विषय है
साथ ही महापौर शंभू पासवान ने कहा कि जन सुविधाओं को जनता के बीच आसानी से पहुंचने के लिए नगर निगम किसी भी स्तर तक कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध है जनता को जन सुविधाओं से जोड़ना हमारा उद्देश्य है जिस क्रम मे यह शाखा कार्यालय ग्रामीण क्षेत्र के वार्डो के नागरिकों के लिए नगर निगम के विभिन्न विभागों से जुड़ी समस्याओं के समाधान हेतु जन सुविधा के लिए खोला गया है साथ ही उन्होंने बताया कि शाखा कार्यालय में नगर निगम के विभिन्न विभागों के अधिकारियों के उपस्थित होने के दिवस का विवरण शाखा कार्यालय में चस्पा कर दिया जाएगा
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र सुमन, राजू शर्मा पार्षद मुस्कान चौधरी, सत्य कापूर्वान ,सुरेंद्र सिंह, अभिनव मलिक, राजेश कोठियाल, रेहा ध्यानी
, मंडल महामंत्री गौरव कैंथोला, सुजीत यादव, अनीता प्रधान आदि मौजूद रहे


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *