Advertisement

ऋषिकेश में बढ़ती चोरियों अवैध शराब बिक्री, ट्रैफिक जाम और नगर की बिगड़ी व्यवस्था को लेकर कैबिनेट मंत्री ने अधिकारियों को लताड़ा


ऋषिकेश 05 फरवरी ।क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने उपजिलाधिकारी सहित पुलिस अधिकारियों की अहम विषयों पर बैठक ली। बैठक में स्पष्ट तौर पर अवैध शराब बिक्री को रोकने के लिये कड़े कदम उठाने के निर्देश दिए गए। साथ ही आए दिनों चोरी की वारदात पर काबू पाने तथा पुलिस गश्त बढ़ाने सहित अन्य विषयों पर भी निर्देश दिए।

बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय में आयोजित बैठक में मंत्री डा. अग्रवाल ने कड़े शब्दों का प्रयोग करते हुए जिला व पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को लताड़ा। उन्होंने कहा कि पूरे शहर में अवैध शराब की बिक्री खुलेआम हो रही है। यहां तक की होम डिलीवरी के माध्यम से भी शराब पहुंचाई जा रही है। जिसके चलते तीर्थनगरी का माहौल खराब हो रहा है। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा इस पर जल्द कड़ी कार्रवाई की जाएं।

बैठक में मंत्री डा. अग्रवाल ने यातायात को लेकर भी वार्ता की। कहा कि आए दिए जाम लगने से स्थानीय के साथ पर्यटकों, श्रद्धालुओं को समस्याएं हो रही है, जिससे पर्यटन को नुकसान के साथ प्रशासन की कार्यशैली पर भी प्रश्न खड़े हो रहे हैं। उन्होंने यातायात व्यवस्था सुधारने को उपजिलाधिकारी को निर्देशित किया।

बैठक में गुमानीवाला, श्यामपुर, गंगानगर आदि क्षेत्रों में हाल ही में हुई चोरियों का भी विषय आया। जिस पर मंत्री डा. अग्रवाल ने पुलिस को गश्त की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। कहा कि रात्रिकाल में हो रही चोरियों पर पुलिस की गश्त न होने से चोरों के हौसले बुलंद है, कहा कि पुलिस चाहे तो चोर सपने में भी चोरी की घटना को अंजाम न दें।

बैठक में आस्था पथ की मर्यादा को खराब करने का विषय भी आया। जिस पर मंत्री डा. अग्रवाल ने कहा कि आस्था पथ पर मनचलों की संख्या दिनोदिन बढ़ रही है, अश्लील हरकतें करने वाले बड़े बुजुर्गों की परवाह किये बगैर वहां घटना को अंजाम देते है। उन्होंने कहा कि आस्था पथ से ऐसे लोगों को हटाया जाना चाहिए। जिससे सभी वर्ग के लोग वहां सुरक्षित महसूस करते हुए मर्यादित माहौल में आवागमन कर सकें।

बैठक में उप जिलाधिकारी स्मृता परमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी संदीप नेगी, प्रभारी निरीक्षक ऋषिकेश कोतवाली आरएस खोलिया, तहसीलदार सुरेंद्र सिंह मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!