Advertisement

मेयर के घर के पास से एक दिन पूर्व हुई लाखों की चोरी कर फरार हुए चोरों को पुलिस ने चोरी की नगदी के साथ दबोचा


ऋषिकेश 16 फरवरी।  कोतवाली ऋषिकेश क्षेत्र अंतर्गत चंद्रेश्वर नगर में नगर निगम महापौर के मकान में नीचे की तरफ बनी हुई दो दुकानों से हुई लाखों रुपए की चोरी के आरोप में पुलिस द्वारा फरार दो चोरों को चोरी की हुई नगदी  के साथ गिरफ्तार किया गया है।

शुक्रवार को कोतवाली ऋषिकेश पुलिस द्वारा एक दिन पूर्व हुई चंद्रेश्वर नगर में नगर मेयर शंभू पासवान के घर के नीचे बनी दो दुकानों में बने ग्राहक सेवा केद्र जिनको लक्ष्मण सिंह और विजय निवासी चंद्रेश्वर नगर चलाते थे। जिनकी दुकान से लाखों रुपए की नगदी और मोबाइल चुरा कर आरोपी फरार हो गये थे। सुबह होते ही घटना की जानकारी मिलते ही विजय की तहरीर पर पुलिस द्वारा चोरी की घटना में सम्मिलित अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया थाया था।

जिसके अनावरण हेतु पुलिस टीम के द्वारा सुराग लगाते हुये व क्षेत्र में लगे विभिन्न सीसीटीवी कैमरो व मुखबिर खास की सूचना पर चन्द्रेश्वर नगर घाट के पास पहुचे तो धोबी घाट की ओर जाने वाली सडक की ओर से स्कूटी UK14L9375 पर सवार अभियुक्तणों को रोकने का इशारा किया तो अभियुक्तगण स्कूटी को रोककर भागने का प्रयास करने लगे जिनको पुलिस टीम द्वारा मौके पर पकड़कर पूछताछ व तलाशी ली गयी जिसमें अभियुक्तगणों द्वारा अपना नाम 1- मुकेश उर्फ मुक्की पुत्र राजवीर चौहान हाल निवासी गली नं-10/3 चन्द्रेश्वर नगर ऋषिकेश (उम्र-25 वर्ष) स्थायी ग्राम सुकनईया जनपद शाहजहांपुर (उ0प्र0) 2-अमर उर्फ पर्रा पुत्र कुंवर सिंह सजवाण निवासी चौदह बीघा थाना मुनि की रेती जनपद टिहरी गढवाल (उम्र-24 वर्ष) बताया । तलाशी लेने पर अभियुक्तगणों से स्काई ब्लू रंग का AI प्लस कंपनी का मोबाईल फोन, दोनो अभियुक्तों के पास से 143800 रू0 व 82200 रू0 (कुल 226000/-रु0) बरामद हुये । अभियुक्तगणो द्वारा बताया गया कि हम दोनों ने संयुक्त रूप से बीती रात मेयर के मकान मे नीचे की तरफ बनी मनी ट्रांसफर की दो दुकानो से पेचकस से लॉक तोडकर चोरी किये गये है। चोरी हेतु हमने इसी स्कूटी UK14L9375 का प्रयोग किया था।

पुलिस द्वारा अभियुक्तो को  मेडिकल परीक्षण के बाद शुक्रवार को  न्यायालय के समक्ष पेश कराया गया ।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *