बंद घर में से जेवरात व नगदी चोरी करने वाले शातिर चोर को पुलिस ने धरा, चोरी किए हुए जेवरात व नगदी भी हुई बरामद, पूर्व में भी हत्या व चोरी के मामलों को दे चुका है अंजाम



ऋषिकेश 15 अप्रैल ।  थाना मुनि की रेती क्षेत्र अंतर्गत 10 दिन पहले हुई चोरी का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए चोर को मय माल के साथ गिरफ्तार कर लिया है।

मुनि की रेती थाना प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि विगत 11 अप्रैल को थाना मुनिकीरेती पर भूपेंद्र कुकरेती निवासी- गुलाबराय थाना मुनि की रेती ने दी गई तहरीर में कहा कि विगत ‌9 अप्रैल को अज्ञात चोर ने उनके कमरे का ताला तोड़कर जेवरात व नगदी चोरी कर लिए हैं। जिसके बाद संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच प्रारंभ की गई। जिनके खुलासे के लिए प्रभारी निरीक्षक मुनि की रेती के नेतृत्व में कुल 05 टीमें गठित की गयी ।

गठित टीमों द्वारा उक्त मामले में एक संदिग्ध व्यक्ति के बारे में जानकारी करने पर संदिग्ध व्यक्ति का नाम अजीत जुयाल पुत्र रामचन्द्र निवासी- ग्राम सिन्धी पो0 गैडखाल थाना यमकेश्वर पौडी गढवाल प्रकाश में आय़ा। जो पूर्व में हत्या व चोरी की घटनायें घटित कर चुका है।

अजीत जुयाल एक शातिर किस्म का चोर है जो दिन में बंद घरों की रैकी करता है और रात्रि में चोरी की घटना को अंजाम देता है। संदिग्ध अजीत की तलाश हेतु उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दी गयी, लेकिन वह शातिर होने के कारण संभावित ठिकानों पर नहीं मिला और मोबाइल बंद कर लगातार छुपता रहा।

जिसे हाल निवासी- गली नं0 5 हनुमंतपुरम गंगानगर ऋषिकेश उम्र 40 वर्ष को इन्द्रानगर तिराहा बाईपास रोड ऋषिकेश के पास से चोरी के माल सहित गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से एक लौंग पीली धातु, एक चेन पीली धातु, एक अंगूठी पीली धातु, 04 दाने पीली धातु,17000/-रूपये बरामद किये गये। साथ ही उसकी निशादेही पर एक आला नकब, पहचान छुपाने हेतु प्रयुक्त एक तकिये का कवर, घटना के समय पहनी टीशर्ट बरामद की गयी ।

यात्रा पर गए परिवार के बंद घर में से लाखों की चोरी को अंजाम देने वाला शातिर चोर हुआ गिरफ्तार, घटना में चोरी की गई लाखो रुपए की ज्वेलरी तथा नकदी हुई बरामद, पूर्व में भी लूट,चोरी व अन्य अपराधो के आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज 



ऋषिकेश 30 मार्च। ऋषिकेश थाना क्षेत्र के यात्रा पर गए परिवार के बंद पड़े घर में लाखों रुपए की ज्वेलरी वा नगदी की चोरी को अंजाम देने वाले चोर को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। 

 ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि  दिनांक 29 मार्च 2024 को  सविता दुबे पुत्री  राम शरण दुबे निवासी लक्ष्मी नारायण निवासी अद्वैतानंद मार्ग ऋषिकेश के द्वारा एक लिखित तहरीर दी गई कि वह अपने परिवार के साथ दिनांक 23 मार्च 2024 को यात्रा करने के लिए द्वारका गुजरात गई थी, जब वापस अपने घर आयी तो देखा कि घर का मैन गेट का ताला टूटा हुआ था तथा घर के अन्दर रखी अलमारी का लॉक तोडकर अज्ञात चोर द्वारा उसमें रखे सोने चांदी के आभूषण तथा नकदी चोरी कर ली।

प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली ऋषिकेश में  सम्बन्धित धाराओ में मुकदमा दर्ज कर लिया गया । 

  पुलिस टीम को घटना में पूर्व में चोरी तथा लूट के मामलो में जेल में गये  सूरज पुत्र सुरेश के शामिल होने की जानकारी मिली।

पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर  दिनांक 30 मार्च 2024 को घटना में शामिल सूरज पुत्र सुरेश निवासी ग्राम हेवली थाना संडीला, जिला हरदोई, उत्तर प्रदेश, हाल निवासी त्रिवेणी घाट, ऋषिकेश, उम्र 27 वर्ष को चंद्रभागा पुल के नीचे से गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से घटना में चोरी की गई ज्वैलरी (अनुमानित कीमत 07 लाख रू0) तथा -₹ 9000/-  नकदी बरामद हुई।

गिरफ्तार सुरेश शातिर किस्म का अपराधी है, जो पूर्व में चोरी, लूट व अन्य अपराधो में जेल जा चुका है।

बुजुर्ग महिला के गले से चैन लूटने वाले दो युवक हुए गिरफ्तार, नशे की पूर्ति के लिए दिया घटना को अंजाम, 



ऋषिकेश 30 मार्च। ऋषिकेश आईडीपीएल पुलिस चौकी क्षेत्र में  शुक्रवार की दोपहर बुजुर्ग महिला के साथ चैन लूट की घटना को अंजाम देने वाले 02 युवकों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से घटना में लूटी गई चैन हुई भी बरामद हुईं है 

ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि  ऋषिकेश कोतवाली में दिनांक 29 मार्च 2024 को  राकेश सिंह पुत्र भगवान सिंह निवासी बापू ग्राम गली नंबर 1 आईडीपीएल ऋषिकेश के द्वारा एक लिखित तहरीर दी गई थी जिसमे बताया गया कि दिनांक 29 मार्च 2024 को उनकी सास  गुड्डी देवी से बापू ग्राम गेट के पास दिन में लगभग 2 बजे विक्रम से उतरते समय दो लड़कों के द्वारा उनके गले की चैन छीन कर भाग गए हैं। । प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली ऋषिकेश में लूट का मुकदमा दर्ज कर जांच प्रारंभ की गई।

बुजुर्ग महिला के साथ हुई चैन लूट की घटना के दृष्टिगत गठित टीम के द्वारा 29 मार्च 2024 को मुखबिर की सूचना पर लेबर कॉलोनी तिराहे के पास से चेन स्नेचिंग की घटना से संबंधित 02 युवकों विवेक शर्मा पुत्र ज्योतिष शर्मा निवासी कृष्णा नगर कॉलोनी आईडीपीएल ऋषिकेश उम्र 22 वर्ष और हेमंत शाक्य पुत्र जसबीर शाक्य निवासी कृष्णा नगर कॉलोनी आईडीपीएल ऋषिकेश उम्र 21 वर्ष को गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से घटना में लूटी गई चेन भी बरामद की गई।

पूछताछ में दोनों युवको के द्वारा बताया गया कि वे दोनों नशे के आदी हैं तथा नशे की पूर्ति के लिए उन्हें पैसों की आवश्यकता थी, इस दौरान उन्होंने विक्रम में दो बुजुर्ग महिलाओ को बैठे हुए देखा, उनमे से एक के गले में सोने की चेन थी। वे दोनों भी ऋषिकेश से विक्रम में उक्त महिला के साथ बैठ गये जैसे ही उनमे से एक बुजुर्ग महिला विक्रम से उतरने लगी, अभियुक्तों द्वारा उसकी चैन खींच ली और मौके से फरार हो गये, अभियुक्त उक्त चैन को बेचने की फिराक में घूम रहे थे, पर इससे पूर्व ही पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

शातिर चोरों के अर्न्तराज्यीय गैंग का हुआ पर्दाफाश, 03 शातिर चोर भी हुए गिरफ्तार, मंदिर में से चोरी किए गए लाखों रुपए कीमत के छत्र व सिंहासन हुआ बरामद, सोशल मीडिया  द्वारा मंदिरों को सर्च कर करते थे रेकी 



ऋषिकेश 10 मार्च ।  थाना मुनि की रेती पुलिस द्वारा सांई मंदिर भागला शिवपुरी में चोरी करने वाले शातिर अर्न्तराज्यीय गैंग का पर्दाफाश करते हुए 03 शातिर चोर को गिरफ्तार किया है।

जिनके कब्जे से 17 किलो ग्राम सफेद धातु जिसकी कुल कीमत करीब 12,75000 रू0 (बारह लाख पचहत्तर हजार रूपये) बरामद की है।

जनपद टिहरी गढ़वाल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत भुल्रलर ने रविवार पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि बीती 06 मार्च को थाना मुनिकीरेती पर मदन लाल गैरोला पुत्र स्वर्गीय राम प्रसाद गैरोला निवासी- ग्राम भांगला  द्वारा दिनांक 5 /6-03- 2024 की रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा ग्राम भांगला स्थित साई मंदिर से चांदी का सिंहासन, चांदी का छत्र चोरी कर ले जाने के संबंध में जानकारी दी। 

धार्मिक स्थल पर हुयी चोरी की घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस द्वारा संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। घटना के अनावरण हेतु प्रभारी निरीक्षक  मुनि की रेती रितेश शाह के नेतृत्व में कुल 07 टीमे गठित की गयी ।

गठित पुलिस टीमों द्वारा सीसीटीवी कैमरे चैक करने पर दिनांक 05.03.2024 को घटनास्थल की तरफ 03 संदिग्ध व्यक्ति सांई मंदिर भांगला की तरफ जाते दिखायी दिये। जो सिख वेशभूषा धारण किये हुए थे । सीसीटीवी कैमरे में आये संदिग्ध व्यक्तियो की पहचान हेतु मैन्युअल पुलिसिंग एवं सीसीटीवी फुटेज की मदद से उक्त संदिग्ध व्यक्तियो  की शिनाख्त हेतु प्रयास किये गये । उक्त संदिग्ध व्यक्तियो की तलाश हेतु गुरूद्वारा ऋषिकेश मे पूछताछ की गयी तथा गुरूद्वारे की सीसीटीवी फुटेज चैक की गयी तो सीसीटीवी फुटेज मे तीन संदिग्ध व्यक्ति दिनांक 05.03.2024 को गुरूद्वारा ऋषिकेश मे घूमते दिखाई दिय़े जो घटना से पूर्व एक मोटरसाईकिल पर शिवपुरी की ओर जाते दिखाई दिये । 

  उक्त संदिग्ध व्यक्तियो के बारे मे जानकारी करने पर एक संदिग्ध व्यक्ति का नाम कुलवन्त सिंह उर्फ राजू पुत्र बलवन्त सिंह नि0 फतेहगंज थाना गदरपुर जिला उधमसिंह नगर उत्तराखण्ड हाल निवासी दिल्ली प्रकाश मे आय़ा । जो पूर्व में कई राज्यो में मंदिर व गुरुद्वारों में चोरी की घटनाओ मे शामिल रहा है तथा गैंग का सक्रिय गैंग लीडर हैं । उक्त गैंग द्वारा पूर्व में भी थाना राजपुर देहरादून स्थित प्रतिष्ठित साईं मंदिर, कोटद्वार में  सिद्धबली मंदिर, हरियाणा व उत्तर प्रदेश के मन्दिरों व गुरूद्वारो मे चोरी की घटना घटित की गयी है । कुलवंत एक शातिर किस्म का चोर है जो अपने गैंग के सदस्यों के साथ दिन में गुरुद्वारे/मंदिरों की रैकी करता है व रात्रि में चोरी की घटना को अंजाम देता है । संदिग्ध बलवंत व उसके साथियों की तलाश हेतु उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दी गयी।

पुलिस द्वारा 9 मार्च को  मुखबिर की सूचना पर साई मंदिर भांगला में चोरी करने वाले शातिर कुलवन्त सिहं पुत्र बलवन्त सिंह निवासी- ग्राम फतेहगंज थाना गदरपुर जिला उधमसिहं नगर हाल निवासी- चंद्र विहार थाना निहाल विहार दिल्ली उम्र 40 वर्ष, अवतार सिहं पुत्र सरजीत सिहं निवासी- 205 निहाल विहार थाना ख्याला दिल्ली उम्र 47 वर्ष, त्रिलोक सिंह उर्फ शोले पुत्र तीरथ सिंह निवासी- लतीपुर थाना हस्तिनापुर जिला मेरठ उत्तर प्रदेश हाल निवासी- मकान नंबर 7 टी ब्लॉक निहाल विहार थाना निहाल विहार दिल्ली उम्र 31 वर्ष को बिजली घर गूलर के पास से चोरी के माल सहित गिरफ्तार किया गया। जिनके  कब्जे से साई मंदिर भांगला से चोरी सफेद धातु का छत्र, साई बाबा के सिंहासन  के अंश व घटना में प्रयुक्त  मोटरसाइकिल बरामद की गयी ।

उनकी  निशादेही पर ग्राम ठाठ चमेली के जंगल से साई मंदिर भांगला से चोरी किया गया लगभग 15 किलो ग्राम सफेद धातु का सामान बरामद किया गया ।

 बताया गया कि कुलवंत द्वारा मंदिरों में चोरी करने के लिए एक संगठित गिरोह बनाया गया है। जिसका गैंग लीडर कुलवन्त सिंह उर्फ राजू  है। जिसके सक्रिय सदस्य अवतार सिंह व त्रिलोक सिंह है। बलवंत और उसके साथी GOOGLE/ YOUTUBE पर विभिन्न राज्यों में स्थित मंदिर आदि को सर्च करते हैं और मंदिर की रैकी कर मंदिर में लगे आभूषणों के बारे में जानकारी करते है। घटना से पूर्व स्थानीय लोगो, स्थानीय परिस्थितयों के बारे में जानकारी कर घटना करने के लिए प्लान तैयार करते है । घटना से पूर्व अपने मोबाइल फोनों को घटनास्थल से काफी पहले बन्द कर सुनियोजित एवं शातिर तरीके से घटना को अंजाम देते है। वो चोरी के माल को अलग-2 जगह छिपाकर रखते है और थोडा-2 करके बेचते है। जिससे किसी को चोरी के माल के बारे में जानकारी न हो सके। उपरोक्त गैंग के विरूद्ध उत्तराखण्ड, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा में मन्दिर व गुरूद्वारो में चोरी करने के कई मुकदमे दर्ज है। 

पुछताछ पर बताया कि उन्होंने उत्तराखण्ड के तिरंगा साई मन्दिर के बारे में Youtube पर एक वीडीयो मे देखा था की इस मन्दिर मे काफी मात्रा में चांदी का नक्कासी किया आभुषण है जिस पर उसने अपने गैंग के साथियो कि दिखाकर यहां चांदी के आभुषणो की चोरी की योजना बनाई और  तीनो दिनांक 04/03/2024 को ऋषिकेश होते हुए दिनांक 05/03/2024 को ऋषिकेश से लगभग 50 किलोमीटर दुर एकान्त मे बने तिरंगा साई मन्दिर पहुचे तथा जगह का जायजा लेकर रात्रि के समय मौका देखकर मन्दिर के दरवाजे का कुन्डा तोडकर  तीनो ने साई बाबा के सिंहासन पर लगी चांदी के नक्कासी किये सारे आभुषण व छत्र को चोरी कर अपने साथ ले आये थे । सामान अधिक होने की वजह से कही हम पकडे ना जाए इसलिए हमने सामान को गठरी मे बाध कर जंगल मे छिपा दिया था और हम तीनो वापस चले गये।   तीनो उसमे से कुछ माल को बेचने के लिए ले जा रहे थे कि उन्हें पुलिस ने पकड लिया  जहां माल छिपया था वह स्थान भी पुलिस को दिखाकर बाकी शेष माल भी बरामद करा लिया गया है। 

सभी तीनों को चोरी के सामान सहित गिरफ्तार कर लिया गया है। पकड़े गए आरोपीयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया जहा से तीनों को जेल भेज दिया गया है।

मंदिर में ‌चोरों ने दानपात्र तोडकर ‌चुराई नकदी, आईडीपीएल के राम मंदिर में घटी घटना, दो माह पूर्व भी आईडीपीएल क्षेत्र दुर्गा मंदिर में भी हुई थी चोरी की वारदात



ऋषिकेश, 04 जनवरी । ऋषिकेश कोतवाली अंतर्गत आईडीपीएल क्षेत्र में दुर्गा मंदिर के बाद राम मंदिर में अज्ञात चोरों ने दान पत्र तोड़कर हज़ारों रुपए की दान‌‌ की‌‌ नगदी पर हाथ साफ कर दिया है। राम मंदिर के सचिव हरेंद्र त्यागी ने बताया कि चोरी का पता गुरुवार की सुबह उस समय लगा जब मंदिर के पुजारी मंदिर खोलने आए तो मंदिर के गेट पर लगी ग्रिल का ताला टूटा हुआ था, इसके पश्चात उन्होंने अन्दर‌ जाकर देखा तो‌ मंदिर के बाहर रखें‌दान पात्र के बाहर रेजगारी ‌ बिखरी मिली ‌, उन्होंने बताया कि मंदिर के अंदर चार दान पात्र रखे थे, जिसमें से दो टूटे हुए मिले।

हरेंद्र त्यागी का‌ यह भी कहना था , कि इससे पूर्व आईडीपीएल क्षेत्र में ही दो मह‌ीने पहले दुर्गा मंदिर में भी चोरी हो चुकी है‌। जहां से मंदिर में लगा चांदी का छत्र चोरी हुआ था, जिसका खुलासा अभी नहीं हुआ था कि राम मंदिर में भी चोरों ने दान पात्र तोड़ दिए हैं, पुलिस का कहना है कि मामले की शिकायत प्राप्त हुई है जिसकी वह जांच कर रहे हैं।

कंस्ट्रक्शन साइट से मशीनों सहित अन्य सामान की चोरी का हुआ खुलासा  ‌आरोपी हुए गिरफ्तार , माल बरामद



ऋषिकेश ,6 दिसंबर ‌। ऋषिकेश कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत श्यामपुर चौकी के निकट से एक कंस्ट्रक्शन कंपनी की साइट से अज्ञात चोरों द्वारा चोरी गई कंस्ट्रक्शन मशीन एवं अन्य सामान को पुलिस ने घटना के तीन दिन बाद खुलासा करते हुए चोर को सामान सहित गिरफ्तार करने का दावा किया है।

कोतवाली ऋषिकेश के प्रभारी निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि रामगोपाल शर्मा निवासी शिवाजी नगर ऋषिकेश ने एक लिखित तहरीर में कहा कि 3 दिसंबर की रात्रि में उनकी श्यामपुर स्थित कंस्ट्रक्शन साइट से किसी अज्ञात व्यक्ति ने पांच कंस्ट्रक्शन मशीन सहित अन्य सामान चोरी कर लिया है‌।जिसकी प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली ऋषिकेश में अभियोग पंजीकृत कर जांच प्रारंभ की गई।

कंस्ट्रक्शन साइट से मशीन एवं अन्य सामान चोरी की घटना के दृष्टिगत कोतवाली ऋषिकेश के ने घटना का खुलासा किए जाने के लिए एक टीम का गठन किया गया, गठित टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए, सीसीटीवी कैमरे की फुटेज का अवलोकन कर घटना से संबंधित आरोपियों के संबंध में जानकारी जुटाकर एक व्यक्ति को श्यामपुर हाट रोड के पास से गिरफ्तार कर घटना से संबंधित चोरी किया गया माल बरामद किया गया। आरोपी नाम अंकुश कुमार पुत्र सुदेश कुमार निवासी गली नंबर 14 चोपड़ा फार्म श्यामपुर ऋषिकेश बताया गया ।

जिससे पुलिस ने दो ड्रिल मशीन,एक हेमर ,एक कटर मशीन ,एक ग्राइंडर ,एक पेचकस , एक इंची टेप ,एक पनडुब्बी मोटर ,एक पानी की मोटर ,एक अपर सीवर बताया गया है।

तीर्थ नगरी ऋषिकेश में बंद घरों में चोरी करने वाले 3 शातिर चोरों के गिरोह का हुआ पर्दाफाश  चोरी किये गए 15 लाख के आभूषणों के साथ किया गिरफ्तार



ऋषिकेश 03 अक्टूबर ‌। ऋषिकेश कोतवाली क्षेत्र में पिछले महीने हुई घरों का ताला तोड़कर की गई चोरीयों का पर्दाफाश करते हुए तीन शातीर चोरों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर उनसे 15 लाख का माल बरामद किया है।

यह जानकारी ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी निरीक्षक खुशीराम पांडे ने जैसे भी बताया कि विगत एक अक्टूबर को कोतवाली ऋषिकेश में अरुण रवि, ए0एन0एस0 एम्स ऋषिकेश के द्वारा एक लिखित तहरीर दी गई की उनका दोस्त प्रशांत, जिसका घर लक्कड़ घाट में है, अपने परिवार के साथ 11 अगस्त को अपने गांव गया हुआ था। इस दौरान उनके घर की जिम्मेदारी मेरे पास थी, दिनांक 29अगस्त को शाम 5 बजे जब मैं वहां पहुंचा, तो पाया कि घर का दरवाजा टूटा हुआ है, अंदर जाकर देखा तो सारा सामान बिखरा हुआ था, लॉकर में रखे आभूषण तथा अन्य सामान वहा नहीं मिला, वही 30-सितम्बर को आनंद सिंह राणा पुत्र स्वर्गीय गोविंद सिंह राणा निवासी गुमानीवाला, श्यामपुर ऋषिकेश ने भी तहरीर दी गई की व 22 सितंबर को सभी अपने पैतृक गांव गए थे, 23 को लोटे तो उनके मकान के सारे ताले टूटे हुए मिले, जिसकी सूचना पड़ोसी द्वारा उन्हें दी गई, अज्ञात चोर द्वारा घर में रखे आभूषण एवं अन्य सामान चोरी कर लिया गया।

इसी कड़ी में एक अन्य वादी राजेश कुमार पुत्र बसंत सिंह निवासी भट्टोवाला रोड, गुमानीवाला श्यामपुर ऋषिकेश के द्वारा एक लिखित तहरीर दी गई कि उसने भी 29 सितंबर की शाम करीब 8 बजे ताला लगाकर हम अपने परिवार सहित अपनी बहन के घर चले गए थे, जोकि 30. को सुबह करीब 8 बजे जब अपने परिवार के साथ अपने घर आया तो घर का ताला टूटा हुआ था, उनके दोनों कमरों की अलमारी तोड़कर पत्नी के आभूषण चोरी हो जाने की तहरीर दी थी। जिसके संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था।

चोरी की घटनाओं का खुलासा किए जाने के लिए अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी कैमरो की फुटेजो की सहायता‌ लेते हुए चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्तो के संबंध में जानकारी एकत्रित की गई तो एक शातिर गिरोह द्वारा उक्त चोरियो की घटनाओं को अंजाम देना प्रकाश में आया, जिसमें तीन शातिर चोरों को सूचना पर भट्टोंवाला तिराहा हरिद्वार रोड से गिरफ्तार कर तीनों घटनाओं से संबंधित माल बरामद किया गया ।

पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम
इश्तियाक पुत्र इस्लाम निवासी इंदिरा चौक थाना कुतुब शेर जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश ,आशिक पुत्र यामीन निवासी बिजौली थाना मंगलौर जिला हरिद्वार ,अरशद पुत्र खालिद ग्राम बिजौली थाना मंगलौर जिला हरिद्वार बताया जिनसे पुलिस ने 1 गले का हार पीली धातु,2 मंगलसूत्र पीली धातु
1 मांग टीका पीली धातु,4 अंगूठी पीली धातु,2 जोड़ी कान की टॉप्स पीली धातु,2 गले की चैन पीली धातु,1 नथ पीली धातु,3 जोड़ी पायल सफेद धातु,1 जोड़ी हाथ के धगुले सफेद धातु,1 मंगलसूत्र सफेद धातु, 01 माला सफेद धातु
समस्त ज्वेलरी की कीमत लगभग 15 लाख रुपए बरामद किए गए हैं।