चोरी की घटनाओं में शामिल शातिर चोर गिरोह के 02 सदस्यों सहित ज्वैलरी खरीदने वाले सुनार को पुलिस ने किया गिरफ्तार


ऋषिकेश 6 सितंबर। चोरी की घटनाओं में शामिल पश्चिमी उत्तर प्रदेश का शातिर चोर गिरोह के 02 सदस्यों व चोरी की ज्वैलरी खरीदने वाले सुनार को  पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है।

थानी थाना रानी पोखरी क्षेत्र की घटित चोरी की दो अलग-अलग घटनाओं का खुलासा करते हुए पुलिस ने जानकारी दी कि बीती 6 सितंबर को थाना_रानीपोखरी निवासी दोनाली रानीपोखरी ने थाने पर सूचना दी थी कि अज्ञात चोरो ने उनकी दोनाली चौक स्थित सुनार की दुकान का ताला तोड़कर दुकान के अन्दर से सोने व चांदी की ज्वैलरी व कुछ नगदी चोरी कर ली है! सूचना पर थाने से पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुँचा तथा संबंधित दुकान स्वामी से घटना के संबंध में जानकारी प्राप्त की।

अभियुक्तो द्वारा अपने 02 अन्य साथियों के साथ मिलकर रानीपोखरी क्षेत्र में सुनार की दुकान तथाo सहसपुर क्षेत्र के एक स्कूल में चोरी की घटना को  अंजाम दिया गया था। 

घटना की गंभीरता के दृष्टिगत घटना के अनावरण तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा थाना रानीपोखरी व एस0ओ0जी0 देहात की संयुक्त टीम गठित कर दिये गये थे आवश्यक दिशा निर्देश।

गठित टीमों द्वारा घटनास्थल व आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजो को चैक किया गया तो चार व्यक्ति दुकान का ताला तोड़कर अन्दर से सामान चोरी करते दिखाई दिये।

 05/09/2024 को पुलिस टीम द्वारा रात्रि चैकिंग के दौरान बड़कोट तिराहा रानीपोखरी के पास से चार संदिग्ध व्यक्तियों को चेकिंग हेतु रोकने पर चारों व्यक्ति पुलिस को देखकर मौके से भाग गये, जिनमे से 02 व्यक्तियों को पुलिस द्वारा कुछ दूरी पर पकड़ लिया गया, जिनसे नाम पता पूछने पर उनके द्वारा लालू पुत्र रामपाल निवासी ईशापुर, थाना निगोही, जिला शाहजहांपुर उत्तरप्रदेश, कृष्ण कुमार उर्फ अण्डू पुत्र मंगल गिरी निवासी ईशापुर, थाना निगोही, जिला शाहजहांपुर उत्तरप्रदेश बताया।

अभियुक्तों की तलाशी में उनके पास से एक 315 बोर का तमंचा, 01 अवैध चाकू, चार जिंदा कारतूस व आलनकब बरामद हुआ ।

अभियुक्तों द्वारा घटना में चोरी की गई अन्य ज्वैलरी को मुजफ्फरनगर में अमित कुमार नाम की ज्वेलर्स के पास बेचना बताया गया, जिस पर तत्काल एक टीम को मुजफ्फरनगर रवाना करते हुए अभियुक्त ज्वैलर्स अमित कुमार वर्मा पुत्र शिव कुमार वर्मा निवासी 142/2 कृष्णापुरी निकट रूफ फर्नीचर, कोतवाली मुज्जफरनगर, उत्तर प्रदेश को पानीपत फ्लाईओवर के पास मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से घटना में चोरी की गई 01 किलो चांदी बरामद हुई। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *