पुलिस द्वारा विभिन्न चोरियों का पटाक्षेप करते हुए चोरी किये गये सामान के साथ शातिर चोर को किया गिरफ्तार, शादी ब्याह में हलवाई का काम करने के बहाने बंद घरों को निशाना बनाकर चोरी की घटना को देता था अंजाम
ऋषिकेश 31 अक्टूबर। ऋषिकेश कोतवाली पुलिस द्वारा विभिन्न चोरियों का पटाक्षेप करते हुए चोरी किये गये सामान के साथ 01 शातिर चोर को गिरफ्तार किया गया है । शुक्रवार को कोतवाली ऋषिकेश में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए नगर कोतवाल कैलाश चंद्र भट्ट ने नगर व आसपास के क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियों में से कुछ चोरी का अनावरण किया गया। जिसमें उन्होंने बताया कि बीती 28 अक्टूबर को महेन्द्र विश्वकर्मा पुत्र मोहन लाल निवासी ग्राम असैना 16 परिवार थाना ऋषिकेश द्वारा तहरीर देकर अवगत कराया कि वह गत 20 अक्टूबर को अपने परिवार के साथ घूमने गया था जब वह 28 अक्टूबर को अपने परिवार के साथ वापस आया तो घर के अन्दर आलमारी से सोने व चांदी के जेबरात अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिये गये। जिनकी तहरीर के आधार पर कोतवाली ऋषिकेश में संबंधित धाराओ में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। ऋषिकेश पुलिस द्वारा चोरों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया । गठित पुलिस टीम व एसओजी देहात द्वारा बीती 30 अक्टूबर को गोल चक्कर आईडीपीएल कोतवाली ऋषिकेश से राम अवतार उर्फ सोनू पुत्र मंगल रजक निवासी गाँव कदुवा पडारिया छत्रपुर मध्यप्रदेश उम्र 30 वर्ष को चोरी किये गये आभूषण और अन्य सामान के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा जब राम अवतार उर्फ सोनू से पूछताछ की गयी तो उसके द्वारा बताया गया कि वह मूल रूप से ग्राम कदूण थाना क्षत्रपुर जिला क्षत्रपुर जनपद मध्य प्रदेश का रहने वाला हूँ वह ऋषिकेश मे 2008 से रह रहा हूँ तथा शादी विवाह मे हलवाई का कार्य करता है । उसने बताया गया कि वह नशे के आदि हूँ । अपने घर मे किसी से नही बनती है जिस कारण वह घर नही जाता है। उसे ऋषिकेश मे काफी साल हो गये है तथा ऋषिकेश क्षेत्र की हर गली – गली को जानता है ।शादी विवाह के समय काम मिल जाता है जिससे वह अपना गुजारा करता है काम की तलाश मे वह काफी घूमता रहता है तथा अपनी जरूरतो को पूरा करने के लिये ऋषिकेश आईडीपीएल , श्यामपुर , व रायवाला तक दिन मे बन्द घरो की रेकी करता था तथा रात्रि के समय मौका मिलते ही बन्द घरो के तालो को तोडकर घरो के अन्दर से सोना , चादी व नगदी की चोरी करता था । और चोरी से सम्बन्धित सामान को अपने किराये के कमरे मे रखता था तथा धीरे –धीरे सामान को बेचकर अपनी जरूरतो को पूरा करता था । अभी भी चोरी किया हुआ सामान को बेचकर ऋषिकेश से जाने वाला था कि पुलिस द्वारा उसको धर दबोच लिया गया।
Leave a Reply