यात्रा पर गए परिवार के बंद घर में से लाखों की चोरी को अंजाम देने वाला शातिर चोर हुआ गिरफ्तार, घटना में चोरी की गई लाखो रुपए की ज्वेलरी तथा नकदी हुई बरामद, पूर्व में भी लूट,चोरी व अन्य अपराधो के आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज
यात्रा पर गए परिवार के बंद घर में से लाखों की चोरी को अंजाम देने वाला शातिर चोर हुआ गिरफ्तार, घटना में चोरी की गई लाखो रुपए की ज्वेलरी तथा नकदी हुई बरामद, पूर्व में भी लूट,चोरी व अन्य अपराधो के आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज
ऋषिकेश 30 मार्च। ऋषिकेश थाना क्षेत्र के यात्रा पर गए परिवार के बंद पड़े घर में लाखों रुपए की ज्वेलरी वा नगदी की चोरी को अंजाम देने वाले चोर को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है।
ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि दिनांक 29 मार्च 2024 को सविता दुबे पुत्री राम शरण दुबे निवासी लक्ष्मी नारायण निवासी अद्वैतानंद मार्ग ऋषिकेश के द्वारा एक लिखित तहरीर दी गई कि वह अपने परिवार के साथ दिनांक 23 मार्च 2024 को यात्रा करने के लिए द्वारका गुजरात गई थी, जब वापस अपने घर आयी तो देखा कि घर का मैन गेट का ताला टूटा हुआ था तथा घर के अन्दर रखी अलमारी का लॉक तोडकर अज्ञात चोर द्वारा उसमें रखे सोने चांदी के आभूषण तथा नकदी चोरी कर ली।
प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली ऋषिकेश में सम्बन्धित धाराओ में मुकदमा दर्ज कर लिया गया ।
पुलिस टीम को घटना में पूर्व में चोरी तथा लूट के मामलो में जेल में गये सूरज पुत्र सुरेश के शामिल होने की जानकारी मिली।
पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर दिनांक 30 मार्च 2024 को घटना में शामिल सूरज पुत्र सुरेश निवासी ग्राम हेवली थाना संडीला, जिला हरदोई, उत्तर प्रदेश, हाल निवासी त्रिवेणी घाट, ऋषिकेश, उम्र 27 वर्ष को चंद्रभागा पुल के नीचे से गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से घटना में चोरी की गई ज्वैलरी (अनुमानित कीमत 07 लाख रू0) तथा -₹ 9000/- नकदी बरामद हुई।
गिरफ्तार सुरेश शातिर किस्म का अपराधी है, जो पूर्व में चोरी, लूट व अन्य अपराधो में जेल जा चुका है।