ऋषिकेश 5 जुलाई। ऋषिकेश के ग्रामीण इलाकों में नशे की पूर्ति करने के लिए बंद घरो में चोरी की घटना को अंजाम देने के आरोप में पुलिस द्वारा दो व्यक्तियों को चोरी के माल सहित गिरफ्तार किया गया है।
कोतवाली ऋषिकेश प्रभारी प्रदीप सिंह राणा ने बताया कि 29.06.24 को दरम्यान सिह रावत पुत्र रूकम सिह रावत निवासी गली न0-21 गढी मयचक श्यामपुर थाना ऋषिकेश जनपद देहरादून द्वारा तहरीर दी कि 29.06.25 को वह अपने परिवार सहित अपने पैत्रिक गांव लंबगांव जनपद टिहरी गढवाल गए थे , कि उनके घर गली न0-21 गढी मयचक श्यामपुर मे चोरो द्वारा घर का ताला तोडकर अन्दर अलमारी से सोना,चांदी व अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया गया है ।
पुलिस द्वारा तहरीर के आधार पर संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
शनिवार को लेवर कालोनी से आने वाले रोड पर के पास चैकिंग के दौरान –
1- राज उर्फ राजा शर्मा पुत्र राजेन्द्र शर्मा निवासी निकट पेट्रोल पम्प मौहल्ला शकीलपुरा मुस्तबाबाद पदार्था थाना पथरी जनपद हरिद्वार हाल पता –कृष्णानगर उर्फ लेवर कालोनी आईडीपीएल थाना ऋषिकेश जनपद देहरादून उम्र-19 वर्ष ।
2- दीपक प्रजापति पुत्र हरिओम प्रजापति निवासी राजपुर धर्मशाला के पीछे कुम्हार खेडा मौहल्ला थाना कनखल जनपद हरिद्वार उम्र-22 वर्ष को गिरफ्तार किया गया उनके कब्जे से मुकदमे से सम्बन्धित सामान 01 अदद चमकीली स्टील की खूंखरी , एक हाथ की घडी, 02 सफेद धातू के हसली, 03 जोडी बच्चों के सफेद धातू के हाथ के धगूली, 01 जोडी सफेद धातू की पाँजेब, 01 सफेद धातू का बिछवा, 02 पीली धातू के मांग टीक्का, 01 पीली धातू का सिक्का 01 स्पीकर , एक अदद मोबाइल फोन कम्पनी OPPO रंग नीला व एक बरसाती चैनदार बैग तथा 01 चैनदार बैग व घटना मे प्रयुक्त वाहन संख्या –UK08BG-9469 TVS RAIDER रंग नीला बरामद किया गया ।
पूछताछ में आरोपियों द्वारा बताया गया कि हम दोनो जनपद हरिद्वार के रहने वाले है । हम दोनो नशा करने आदि है तथा अपने नशे की जरूरतो को पूरा करने के लिए हम दोनो दिन भर रैकी करते है कि कहां कौन सी गली/ मौहल्ले मे बन्द घर है उसके बाद हम दोनो रात्रि के समय बन्द घर मे चोरी करते है । हम दोनो के द्वारा दिनांक 01.06.2025 को गुमानीवाला रेलवे फाटक के पास बन्द घर मे भी चोरी की गयी थी ।
Leave a Reply