ऋषिकेश 28 अप्रैल। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का वार्षिक उत्सव पखवाड़े के अंतर्गत पूरे नगर में सप्ताह भर वार्षिक उत्सव का आयोजन संघ द्वारा प्रतिदिन शाखा लगाने के स्थानों पर किया जा रहा है।
उसी कड़ी में आज भरत शाखा का भी वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भरत शाखा द्वारा प्रतिदिन की भांति शाखा लगाकर प्रस्तुतीकरण किया गया।
जिसमें सभी स्वयंसेवकों के परिजनों को भी आमंत्रित किया गया था , जिनके द्धारा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की प्रतिदिन होने वाली शाखा की गतिविधियों को देखा गया।
भरत शाखा वार्षिक उत्सव के अवसर पर जिला संचालक सुदामा सिंघल, भरत मंदिर इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाध्यापक गोविंद रावत, जिला शारीरिक प्रमुख दिनेश बिष्ट, जिला प्रचारक भूपेंद्र राणा, पूर्व नगर संचालक घनश्याम दास, वर्तमान नगर संचालक अमरीश गर्ग, नगर व्यवस्था प्रमुख रवि, उपस्थित थे।
Leave a Reply