ऋषिकेश ,04 सितंबर । ऋषिकेश लौट रहे ट्रक परिचालक की ब्यासी में रहस्यमय स्थिति में मौत हो गई पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।
ब्यासी पुलिस चौकी इंचार्ज यशवंत सिंह ने बताया कि मोनू त्यागी निवासी देवी रोड कोटद्वार जो कि कुलदीप बिष्ट के साथ ऋषिकेश से श्रीनगर ट्रक द्वारा सीमेंट छोड़ने गया था जिन्होंने वापसी में देवप्रयाग में शनिवार की रात को खाना खाया।
और ब्यासी में आकर रात्रि में सो गए उस दौरान मोनू ने चालक को पेट में दर्द होने की शिकायत भी की थी लेकिन जब वह सुबह उठे तो मोनू उठा नहीं जिसकी सूचना पुलिस को दी सूचना पर पहुंची।
पुलिस ने उसे राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश भिजवाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा मामले की जांच कर रही है।
Leave a Reply