ऋषिकेश, 0 5 सितम्बर । कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बंगाली मंदिर मार्ग पर स्थित बहुमंजली नव निर्माणाधीन भरत वाटिका कार्यरत एक मजदूर संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी का फंदा लगाकर लटका मिला। पुलिस द्वारा फंदे पर लटके शव को नीचे उतार लिया गया।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि सैनी ने बताया कि सोमवार की सुबह सूचना मिली कि बंगाली मंदिर मार्ग पर निर्माणाधीन बहुमंजिला इमारत में पश्चिम बंगाल के रहने वाले रबिन नाम के 19 वर्षीय युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से लटका हुआ है।
घटना की सूचना पर वह तत्काल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. जहां फंदे पर लटके शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी है.।
Leave a Reply