ऋषिकेश 20 दिसंबर । देर रात सड़क दुघर्टना में दो बाईक सवार युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए,जिनमे से एक युवक की मौत हो गई। हादसा रायवाला थाना क्षेत्रान्तर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेज रफ्तार बाइक के डिवाइडर से टकराने से हुआ। घायल युवक को पुलिस ने एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया है। मृतक की पहचान हो गई है जबकि घायल युवक के बेहोश होने के कारण उसकी पहचान नहीं हो सकी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार रात देहरादून की ओर से हरिद्वार जा रही एक हरिद्वार नंबर की बाइक तेज गति होने के कारण अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार दोनों युवक उछलकर दूर जा गिरे। हाईवे पर गुजर रहे वाहन सवारों ने तत्काल इसकी सूचना रायवाला थाना पुलिस को दी।
सूचना मिलने पर तत्काल मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष कुलदीप पंत ने दोनों घायलों को जिला चिकित्सालय हरिद्वार पहुंचाया। हरिद्वार पहुंचने से पहले एक युवक की मौत हो गई। दूसरे की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे प्राथमिक उपचार देकर एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया। थाना अध्यक्ष कुलदीप पंत ने बताया कि दुर्घटना में घायल हुए युवक की अभी पहचान नहीं हुई है। घायल युवक अभी भी बेहोश है। हादसे में मरने वाले युवक की पहचान बृजेश पुत्र राजकुमार सैनी निवासी रामगढ़ नई बस्ती खड़खड़ी हरिद्वार के रूप में हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय में भेज दिया गया।
Leave a Reply