ऋषिकेश ,03 मई । उत्तराखंड राज्य में भी बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा लागू किए गए कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन कर ,बेवजह घरों से सड़कों पर घूमने वाले लोगों पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है ।जिसके चलते पुलिस द्वारा शक्ति दिखाते हुए ऐसे लोगों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की जा रही है। कोतवाली प्रभारी रितेश शाह ने कहा कि कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान राज्य सरकार द्वारा निर्धारित की गई, गाइडलाइन का ऋषिकेश तीर्थ नगरी में शक्ति के साथ पालन करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि किसी व्यक्ति को किसी भी चीज की आवश्यकता है ,तो वह पुलिस से सीधा संपर्क कर सकते है। उन्हें घर पर ही वह वस्तु उपलब्ध करवा दी जाएगी ।
लेकिन बेवजह सड़कों पर न निकले, उन्होंने कहा कि अभी तक कोतवाली पुलिस के कर्मचारियों द्वारा कई लोगों को दवाई से लेकर ऑक्सीजन, खाने पीने की वस्तुओं को उनके घरों पर ही उपलब्ध करवाया गया है। जो कि मानवता के नाते यह कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि इसके बावजूद भी देखने में आ रहा है। कुछ नौजवान लड़के लड़कियां दोपहिया वाहनों पर सड़कों पर निकल रहे हैं । जबकि उनके द्वारा नगर के हर चौराहे पर पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। जो कि लोगों का चालान भी कर रहे हैं ।उन्होंने अपील की है ,कि वह अपने घरों पर ही रहकर कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ने के लिए 2 गज की दूरी व मास्क जरूरी के नियमों का पालन कर पुलिस का सहयोग करें।
Leave a Reply