ऋषिकेश चंबा 24 सितंबर। नाबालिक लड़की को अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर ले जाने को लेकर उसके पिता द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर चंबा पुलिस द्वारा नाबालिक बालिका को बरामद करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
थानाध्यक्ष चम्बा लखपत सिंह बुटोला, ने बताया कि 23-09-2024 को थाना छाम क्षेत्रांतर्गत पड़ने वाले गांव के एक व्यक्ति द्वारा अपने नाबालिक लड़की काल्पनिक नाम रोशनी को चंबा बाजार से अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर ले जाने के संबंध में लिखित तहरीर दी गई जिसके आधार पर थाना चंबा पर तत्काल संबंधित धाराओ में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। जिसकी विवेचना si अनिल भट्ट के सुपुर्द की गई।
नाबालिग लड़की के तत्काल बरामदगी हेतु तत्काली एक पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा मुखबिर और अपहर्ता के मोबाइल सीडीआर के आधार पर आज सुबह नाबालिग लड़की रोशनी को अभियुक्त गौरब चमोली पुत्र ललिता प्रसाद चमोली उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम सेमलता रानीचोरी थाना चंबा टिहरी गढ़वाल के साथ से बरामद किया गया।
एवम नाबालिग लड़की के बयानों के आधार पर पॉक्सो अधिनियम में धारा की बड़ोत्तरी करते हुए अभियुक्त गौरव उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया , जिसे मेडिकल के बाद कोर्ट में पेश किया जा रहा है।
Leave a Reply