ऋषिकेश 23 अक्टूबर। ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट से चंद्रभागा नदी तक में अवैध खनन की जनहित याचिका को लेकर एनजीटी द्वारा डीएम को तलब किए जाने पर आज जिलाधिकारी सविन बंसल द्वारा सभी संबंधित अधिकारियों की संयुक्त टीम के साथ निरीक्षण किया गया।
बुधवार की सुबह निरीक्षण के लिए जिलाधिकारी सविन बसल संबंधित अधिकारियों की संयुक्त टीम के साथ निरीक्षण के लिए ऋषिकेश त्रिवेणी घाट पहुंचे। इस मौके पर जिलाधिकारी सविन बंसल द्वारा बताया गया कि यहां बरसात के मौसम में काफ़ी मात्रा में सिल्ट जमा हो जाता है। जिसको लेकर नीलामी की प्रक्रिया शुरू की गई थी। जिस पर एक जनहित याचिका का एनजीटी द्वारा संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी को प्रेषित किया गया था। जिस पर बुधवार को जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों की संयुक्त टीम बनाकर स्थलीय निरीक्षण किया गया।
उन्होंने बताया कि सभी संबंधित अधिकारियों की संयुक्त टीम द्वारा निरीक्षण कर सभी बारीक पहलुओं को जांचा गया और, सभी रिपोर्ट्स एनजीटी के सामने प्रस्तुत कर दी जाएगी। इसके अलावा उनकी तरफ से अधिकारीयो को यह भी निर्देश दिया गया कि यदि पूर्व में हुए खनन के परिपेक्ष में यदि किसी के पास किसी भी तरह की वीडियो, सीसीटीवी फुटेज , फोटो इत्यादि उपलब्ध है तो उपलब्ध वीडियो फोटो इत्यादि के आधार पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Leave a Reply