Advertisement

बलात्कार व पोक्सो मुकदमे का फरार चल रहा आरोपी चढ़ा पुलिस के शिकंजे में,


ऋषिकेश 23 अक्टूबर। विगत एक महा पूर्व एक महिला को बहला फुसलाकर उसके साथ दुष्कर्म कर गर्भपात कराने मारपीट एवं धमकी देने के साथ उसकी बेटी के साथ भी छेडखानी के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।  जिसके बाद उक्त आरोपी लगातार फरार चल रहा था। जिसे मंगलवार को पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर गैर प्रान्त दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया।

ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी राजेंद्र सिंह खोलिया ने बताया कि बीती 23 सितंबर को एक महिला द्वारा तहरीर देकर अवगत कराया कि विपिन नैय्यर नामक व्यक्ति द्वारा उनकी दो बेटियो को गोद लेने एवं सरकार से सहायता दिलाने आदि के सम्बन्ध बहला फुसलाकर उनके साथ दुष्कर्म किया तथा विरोध करने विपिन नैय्यर द्वारा उनके साथ मारपीट एवं धमकी देने तथा उनके कई बार गर्भवती होने पर विपिन नैय्यर द्वारा उनका गर्भपात भी कराया गया ।

इसके अतिरिक्त विपिन नैय्यर द्वारा उनकी बेटी के साथ भी छेडखानी की गयी । तहरीर के आधार पर थाना ऋषिकेश परतत्काल मु0अ0सं0 506/2024 धारा – 376/506/313/323/324/354 भादवि व 9/10 पोक्सों एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया ।

महिला एवं बाल अपराध की सवेंदनशीलता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु निर्देश निर्गत किये गये।  मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर दून पुलिस द्वारा दि0 22-10-24 को अभियुक्त विपिन नैय्यर पुत्र सुरेन्द्र कुमार निवासी म0न0 108/305, गली न0 8, वीरभद्र मार्ग, ऋषिकेश जनपद देहरादून उम्र-50 वर्ष को गैर प्रान्त दिल्ली से गिरफ्तार किया गया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *