ऋषिकेश 20 मार्च। नगर निगम ऋषिकेश के अंतर्गत वार्ड संख्या 1, 2, 3 में मुख्य मार्गो की हॉट मिक्स सड़कों के निर्माण कार्य का महापौर द्वारा शुभारंभ किया गया।
बुधवार की देर रात्रि महापौर शंभू पासवान द्वारा चंदेश्वर नगर के वार्ड संख्या 1, वार्ड संख्या 2 ,एवं वार्ड संख्या 3 के मुख्य मार्ग का हॉट मिक्स द्वारा निर्माण कार्य का विधिवत शुभारंभ किया गया ।
तीनों वार्डों के मुख्य मार्ग जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो गए थे जिसके निर्माण होने से तीनों वार्डो की जनता एवं चंदेश्वर मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं को आवागमन में काफी राहत मिलेगी ।
उस मौके पर महापौर शंभू पासवान ने कहा कि जहां-जहां पर भी सड़कों की स्थिति बहुत ही खराब है उन सभी सड़कों का निर्माण एवं विकास कार्य करना उनकी प्राथमिकता है आगे भी विभिन्न विकास कार्यों के माध्यम से नगर निगम स्तर से समस्याओं का निदान किया जाएगा।
इस अवसर पर पार्षद किरण यादव, रूपा देवी, प्रियंका यादव, देवदत्त शर्मा, कृष्ण मंडल, चंदू यादव ,सुजीत यादव, राहुल, संजय राजभर, दिवाकर मिश्रा, अरविंद, विनोद मिश्रा,राकेश राजभर,नीरज सिंह आदि मौजूद थे।
Leave a Reply