Advertisement

सास को कमरे में बंद कर नवविवाहिता प्रेमी संग फरार,


17 अप्रैल। एक नवविवाहिता अपनी सास को कमरे में बंद कर प्रेमी संग फरार हो गई। महिला के शोर मचाने पर किसी तरह पड़ोसियों की मदद से उसे बाहर निकाला गया। मामला हरिद्वार जनपद क्षेत्र का है।

मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गई। पुलिस और मायके वालों की खोजबीन के बाद नवविवाहिता खुद प्रेमी संग पुलिस चौकी पहुंच गई और मायके वालों पर जबरन शादी कराने का आरोप लगाते हुए प्रेमी संग रहने की जिद पर अड़ गई। पुलिस और स्वजन उसे समझाने में जुटे हुए थे। फिलहाल विवाहिता फेरूपुर चौकी में है।

जानकारी के मुताबिक हरिद्वार जनपद के लक्सर क्षेत्र की एक युवती की शादी बीते 31 मार्च को पथरी क्षेत्र के एक गांव में हुई थी। बताया गया है कि युवती का अपने ही गांव के एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन युवती के परिजनों ने उसकी शादी किसी दूसरे युवक से करा दी। बताते हैं कि शादी को अभी 15 दिन भी नहीं हुए थे कि एक दिन नवविवाहिता अपनी सास के साथ घर में अकेली थी। तभी उसका प्रेमी अपने एक साथी को लेकर बाइक पर प्रेमिका की ससुराल पहुंच गया।

आरोप है कि नवविवाहिता ने अपनी सास को कमरे में बंद कर दिया और प्रेमी के साथ फरार हो गई। काफी देर बाद पड़ोसियों की मदद से सास बाहर निकली और अपने बेटे को सूचना दी। जानकारी मिलने पर मायके वाले भी उसकी तलाश में जुट गए। अभी नवविवाहिता की खोज चल ही रही थी कि वह अपने प्रेमी के साथ फेरुपुर पुलिस चौकी पहुंच गई। नवविवाहिता ने आरोप लगाया कि मायके वालों ने जबरन उसकी शादी की है। जबकि वह प्रेमी के साथ शादी कर अपना घर बसाना चाहती है। मायके वाले उसे समझाने में जुटे रहे। पुलिस ने भी सोच विचार कर कदम उठाने के लिए समझाया। लेकिन नवविवाहिता टस से मस होने को तैयार नहीं हुई। काफी मान मनौव्वल के बाद आखिरकार विवाहिता को समझा बुझाकर उसके ससुरालियों संग भेज दिया गया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *