सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में 40वें नेत्रदान पखवाड़े के अंतर्गत कला प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
ऋषिकेश 29 अगस्त। जातीराम अग्रवाल सरस्वती शिशु विद्या मंदिर आदर्श नगर ऋषिकेश में 40वें नेत्रदान पखवाड़े के अंतर्गत कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा अष्टम के 48 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर बहिन हर्षिता ,द्वितीय स्थान पर भैया रघुनंदन,तृतीय स्थान पर बहिन जीविका प्रजापति व भैया सक्षम नेगी रहे।
इस कार्यक्रम में संचित अरोड़ा (मोहन फाउंडेशन) ने भैया बहनों को अंगदान के विषय में महत्वपूर्ण जानकारियां भी दी। इस कला प्रतियोगिता में भैया बहनों ने विभिन्न प्रकार के अंगदान से संबंधित पोस्टर बनाकर अंगदान का संदेश दिया। विद्यालय के उपाध्यक्ष गोपाल नारंग ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य भैया बहनों को अंगदान के प्रति जागरूक करना व समाज में जागरूकता लानाहै। पर्यावरणविद् हेमंत कुमार गुप्ता ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से भैया बहनों में जागरूकता का संदेश जाता है।
अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य ने सभी का धन्यवाद देते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से भैया बहनों में प्रतिस्पर्धा का भाव उत्पन्न होता है जो भैया बहनों के लिए आवश्यक है।
इस कार्यक्रम में लायंस क्लब ऋषिकेश देवभूमि के अध्यक्ष राजीव अरोड़ा पुरातन छात्र आशु पाबा भी उपस्थित रहे।
Leave a Reply