Advertisement

उत्तराखंड में घरेलू बिल 2 माह में आते हैं तो प्रत्येक माह में 100 यूनिट की घोषणा हास्यास्पद और चुनावी जुमला- डॉ राजे सिंह नेगी


100 यूनिट मुफ्त बिजली की घोषणा चुनावी जुमला- डॉ राजे सिंह नेगी

सरकार की घोषणा में ही लोचा -जिला मीडिया प्रभारी

ऋषिकेश 09जुलाई । – आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड सरकार द्वारा घरेलू खपत के लिए 100 यूनिट पूरी बिजली देने की घोषणा को चुनावी जुमला करार दिया है। पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी डॉ राजे सिंह नेगी ने कहा कि अपने खिसकते जनाधार और आम आदमी पार्टी के तेजी के साथ बढते जनाधार को देखते हुए भाजपा को मुफ्त बिजली की घोषणा करने को विवश होना पड़ा है जो कि कौवा चला हंस की चाल की कहावत को ही चरितार्थ कर रहा है।

पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी नेगी ने कहा कि
सरकार की इस घोषणा में ही लोचा है।उत्तराखंड में आगमी विधानसभा चुनावों को देखते हुए अपने खिसकते जनाधार से परेशान सत्तारूढ़ भाजपा ने घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 100 यूनिट मुफ्त बिजली का ऐलान किया है। उत्तराखंड के ऊर्जा मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा है कि राज्य में घरेलू खपत के लिए 100 यूनिट तक फ्री बिजली दी जाएगी और उसके बाद 101 यूनिट से 200 यूनिट तक 50 प्रतिशत रियायत के साथ बिजली उपलब्ध होगी।विडंबना यह भी है की अभी ऊर्जा विभाग से ही प्रस्ताव नहीं बना, सिर्फ विभाग समीक्षा बैठक में आनन फानन यह में घोषणा कर दी गई।सरकार इस प्रस्ताव को कैबिनेट में कब पारित करेगी यह भी अभी स्पष्ट नहीं है।

आप प्रवक्ता डा नेगी ने कहा कि सरकार की इस घोषणा में कितना लोचा है यह इस बात से समझा जा सकता है कि जब उत्तराखंड में घरेलू बिल ही 2 माह में आते हैं तो प्रत्येक माह में 100 यूनिट की घोषणा अपने आप ही हास्यास्पद है।

उन्होंने कहा कि जब दिल्ली जैसा प्रदेश जहां बिजली का कोई उत्पादन नही वहां प्रति माह 200 यूनिट फ्री है तो फिर जिस प्रदेश में बिजली का उत्पादन होता है तो वहां की जनता के साथ धोखा क्यों? उन्होंने कहा कि कम से कम 250 से 300 यूनिट बिजली फ्री होनी चाहिए और यह काम सिर्फ आम आदमी पार्टी की सरकार ही कर सकती है। नेगी ने बताया कि कल शनिवार को उत्तराखंड में मंहगी बिजली के विरोध में आम आदमी पार्टी द्वारा मुख्यमंत्री आवास कुच किया जाएगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *