Advertisement

आवारा बीमार पशुओं के इलाज में आगे आया लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल


ऋषिकेश  21जुलाई । – लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल जो पिछले डेढ़ वर्ष से अधिक गाय ग्रास सेवा देहरादून रोड पर स्थित अभिनव फ़्यूअल  पर करता आया है । क्लब द्वारा अब आवारा बीमार पशुओं के लिए सेवा का वचन  भी क्लब के सदस्यों द्वारा लिया गया ।

क्लब के मीडिया प्रभारी लायन सुमित चोपड़ा एवं क्लब उपाध्यक्ष लायन मयंक गुप्ता ने संयुक्त रूप द्वारा अवगत कराया गया कि वैसे तो कई संस्था ऋषिकेश में नियमित रूप से गाय ओर आवारा पशुओं के इलाज में आगे आती रही है । परंतु पिछले कई समय से *गार्डीयन ओफ़ थ वोईसलेस* नामक संस्था जो की ऋषिकेश एवं आसपास के क्षेत्र में अपनी नियमित मौजूदगी दर्ज करती आ रही है उनके साथ मिलकर *लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल* आवारा पशुओं के इलाज को सम्भव बनाएगी।

क्लब अध्यक्ष लायन हिमांशु अरोड़ा ने बताया की अक्सर आवारा पशुओं के इलाज में कई बार दवाइयाँ या पैसों के कारण उनका इलाज सही तरह से सम्भव नही हो पाता, इसी दिक़्क़त को समझते हुए क्लब ने नियमित दवा दान का लक्ष्य बनाया है ।इसी क्रम में आज क्लब द्वारा कई पशुओं के इलाज में काम आने वाली दवा संस्था को भेंट की ।

इस कार्यक्रम में धीरज मखीजा, अभिनव गोयल, अंकुर अग्रवाल, हिमांशु अरोड़ा, मयंक गुप्ता, सुमित चोपड़ा आदि मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *