Advertisement

मुंबई से आए तीन दोस्त गंगा की तेज बहाव में बहे, एक का शव बरामद


ऋषिकेश। 7 अगस्त । बीते बुधवार को मुनिकीरेती के तपोवन के गंगा घाट में मुंबई से आये तीन पर्यटक गंगा की धाराओं में ओझल हो गए थेे ।

प्राप्त समाचार के अनुसार मुनि की रेति के तपोवन गंगा व्यू होटल के समीप एक युवक व दो युवती डूब गये थे। जिसमें 21 वर्षीय मेल राय पुत्र रोबट डांटे, 21 वर्षीय मधुश्री खुरसांगे पुत्री प्रभाकर खुरसांगे, 21 वर्षीय अपूर्वा केलकर पुत्री हेमंत केलकर तीनों निवासी बोरीवली ईस्ट उद्धव नगर, मुंबई, महाराष्ट्र दोस्तों के साथ ऋषिकेश घूमने आए थे जो नहाते समय नदी के तेज बहाव में डूब गए थे।

तब से लेकर जल पुलिस और SDRF की एक्सपर्ट टीम गंगा में युद्ध स्तर पर रेस्क्यू चला रही है।घटना के तीसरे दिन यानी शुक्रवार की देर रात रायवाला गौहरीमाफी, नदी में एक युवती  का शव बरामद कर लिया गया है।

इस पूरे रेस्क्यू में जुटे जल पुलिस के जवान सुभाष ध्यानी और SDRF की टीम ने बताया कि रेस्क्यू घटना के दिन से ही युद्ध स्तर पर मुनिकीरेती से लेकर हरिद्वार के भीम गौड़ा तक चलाया जा रहा है।जिसमे शुक्रवार की देर रात एक युवती की बॉडी मिल गई है,जबकि बाकी अन्य दो पर्यटकों  की ढूंढ के लिए रेस्क्यू जारी रहेगा।थाना प्रभारी मुनिकीरेती कमल मोहन भंडारी ने बताया कि शव का पंचायत नाम भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *