Advertisement

ऋषिकेश नटराज चौक पर बेकाबू ट्रक ने स्कूटी सवार दंपत्ति को मारी टक्कर, पति की हालत गंभीर, किया हायर सेंटर रेफर


ऋषिकेश 24 दिसंबर। आज ऋषिकेश इंद्रमणि बडोनी चौक पर एक बेकाबू ट्रक ने स्कूटी सवार दंपत्ति को टक्कर मार घायल कर दिया। स्कूटी सवार पति पत्नी मैं से पति की हालत गंभीर बनी हुई है जिसे प्राथमिक उपचार के बाद  हायर सेंटर एम्स के लिए रेफर कर दिया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह रविलाल थापा (36) पुत्र राम बहादुर निवासी गली नंबर 1 इंदिरानगर, ऋषिकेश स्कूटर से पत्नी रेणू थापा (24) को लेकर ढालवाला काम पर जा रहे थे।देहरादून रोड पर नटराज चौक पार कर जैसे ही ढालवाला की ओर बढ़े, तभी एक ट्रक ने एक ऑटो को बचाने के चक्कर में स्कूटर में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही स्कूटर सवार दंपति छिटककर सड़क के किनारे गिरे और घायल हो गए। दोनों घायलों को राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक टक्कर मारने के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। पुलिस को ट्रक का नंबर उपलब्ध कराया है। पुलिस ने बताया कि छानबीन चल रही है। अभी तक पीड़ित पक्ष की तरफ से थाना कोतवाली ऋषिकेश में कोई तहरीर नहीं दी गई है। जिस पर थाना पुलिस ने कहा कि पीड़ित पक्ष की ओर से तहरीर मिलने केस दर्ज किया जाएगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *