ऋषिकेश/ नरेन्द्र नगर 1 सितंबर ।परीक्षा संबंधी कार्य प्रणाली के निरीक्षण के लिए श्री देव सुमन विश्वविद्यालय में उडन दस्ते ने औचक निरीक्षण किया गया। आज 7 से 10 पूर्वाह्न की पाली में श्री देव सुमन विश्वविद्यालय के उड़न दस्ते ने राजकीय महाविद्यालय नरेंद्र नगर में औचक निरीक्षण किया।
इस औचक निरीक्षण में उड़ान रास्ते के संयोजक डॉ अरविंद रावत एवं उसके सदस्य डॉ वैभव रावत, डॉ अंकित बोरा एवं डॉ दिनेश चंद्र महाविद्यालय की परीक्षा संबंधी कार्य प्रणाली से संतुष्ट दिखे। उड़न दस्ते ने परीक्षा कक्षा में जाकर छात्र-छात्राओं की तलाशी ली। इसके साथ ही उन्होंने परीक्षा संबंधी प्रपत्र एवं रजिस्टर की जांच की। उन्होंने परीक्षा के लॉकर रूम को भी देखा।
इस परीक्षा में बीकॉम, बीए एवं बीएससी द्वितीय सेमेस्टर के परीक्षार्थी सम्मिलित थे। जिसमें 78 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। उड़न रास्ते के संयोजक डॉ अरविंद रावत ने परीक्षा समिति के सदस्यों को कहा कि प्रत्येक महाविद्यालय में नकल विहीन परीक्षा होनी चाहिए।
इस अवसर पर परीक्षा समिति के सदस्य डॉ राजपाल सिंह रावत, डॉ नताशा, डॉ विजय प्रकाश भट्ट, डॉ सोनी तिलारा, शिशुपाल रावत कक्ष निरीक्षक डॉ यूसी मैठानी,डॉ चेतन भट्ट, डॉ देवेंद्र कुमार एवं रंजना जोशी आदि उपस्थित रहे।
Leave a Reply