उत्तराखंड के चारों धामों में जाने वाली छड़ियों को त्रिवेणी घाट के संगम पर करवाया गया विधि विधान से स्नान 15 अप्रैल से 7 मई तक उत्तराखंड के तमाम मंदिरों और देवालयों में दर्शन करेगी-श्री मंहत गोपाल गिरी


ऋषिकेश ,14 अप्रैल ।षड दर्शन साधू समाज अखिल भारतीय सनातन धर्म रक्षा समिति द्वारा उत्तराखंड के चारों धामों जाने वाली छड़ी यात्रा के चलते छडीयो को त्रिवेणी घाट पर विधि विधान से पूजा अर्चना करने के उपरांत स्नान करवाया गया। जो की 15 अप्रैल से 7 मई तक उत्तराखंड के तमाम मंदिरों और देवालयों में दर्शन करेगी।

रविवार को त्रिवेणी घाट पर आयोजित छड़ी स्नान सड़क दर्शन साधु समाज अखिल भारतीय सनातन धर्म रक्षा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत गोपाल गिरी की अध्यक्षता में पहले जनवरी घाट पर छड़ियों का पूजन किया गया उसके उपरांत हर हर महादेव के उद्धघोष के साथ विधि विधान से गंगा स्नान कराया गया।

इस दौरान महंत गोपाल गिरी ने छड़ी की महत्व के बारे में बताया कि देव भूमि उत्तरा खण्ड़ चारो धाम की 1219 वीं छड़ी यात्रा षड् दर्शन साधु समाज ,अखिल भारतीय सनातन धर्म रक्षा समिती द्वारा सन् 805 ई० मे आदी गुरू शंकरा चार्य के साथ अखाड़ा श्री शम्भू पंच दशनाम आहवाहन नागा सन्यासी के 550 नागा सन्यासी शंकर दिग्विजय के बाद ऋषिकेश के त्रिवेणी संगम में स्नान किया गया था,और बौद्धौ द्वारा तौडे गये सनातनी मन्दिरो को पुन्ह सनातनी मन्दिर बनाये गये, जिस मे मन्दिर श्री भरत जी महाराज ,मन्दिर श्री सोमेश्वर महादेव ,मन्दिर श्री चन्द्रेश्वर महादेव , का जिर्णोद्धार व पुन्ह स्थापना की और देव भूमि उत्तरा खण्ड़ मन्दिरों का जिर्णोद्धार किया गया ,तभी से यह छड़ी यात्रा 14 अप्रैल को ऋषिकेश त्रिवेणी संगम पर स्नान कर यमनोत्री ,गंगोत्री ,केदारनाथ ,बद्रीनाथ ,के लिये रवाना हो जाती है । जो की ऋषिकेश से 8 मई को चारों धामों के लिए ‌सैकड़ो संतों के साथ रवाना होगी, जिसे आह्वान अखाड़े पीठाधीश्वर अरुण गिरी के अतिरिक्त षडदर्शन साधु समाज अखिल भारतीय सनातन धर्म रक्षा समिति के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष महंत भूपेंद्र गिरी के अतिरिक्त अखाड़े के सभापति श्री महंत पूनम गिरी, महामंत्री सत्यागिरी, सचिव राजेश गिरी सहित अन्य संत महंत भी उपस्थित रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *