ऋषिकेश 6 जून ।ऋषिकेश वीरभद्र मार्ग पर सब्जी मंडी के निकट एक कार ओर बाइक सवार की आमने सामने से हुई भिड़ंत के बाद बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया ।
प्राप्त समाचार के अनुसार रविवार की देर रात बजे ऋषिकेश वीरभद्र मार्ग पर गली नंबर 3 के निकट एक कार व बाइक सवार की आमने सामने से हुई टक्कर में पंजाब सिंध क्षेत्र निवासी राहुल शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए घायल अवस्था में आपातकालीन सेवा 108 द्वारा एम्स मे उपचार हेतु भर्ती कराया गया है।
जबकि कार का एयर बैग खुलने के कारण उसे मामूली चोट लगी है घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंच गई है जो कि मामले की जांच में जुटी है।