ऋषिकेश ,06 जून ।भारतीय जनता पार्टी द्वारा पूरे प्रदेश में आयोजित सेवा ही संगठन कार्यक्रम के दौरान ऋषिकेश में आयोजित स्वैच्छिक रक्त दान शिविर का उद्घाटन प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने एक कार्यक्रम के दौरान किया। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री ने रक्त दान शिविर के दौरान रक्त दान करने वाले मतदाताओं को प्रमाण पत्र व गिलोय का पौधा देकर सम्मानित किया।
रविवार को व्यापार सभा भवन में आयोजित रक्तदान शिविर के दौरान 50 से अधिक लोगों ने रक्तदान किया। इस अवसर पर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई भी दान नहीं हो सकता।
जिसमें युवाओं को बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए ,रक्तदान शिविर का आयोजन भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश भर में चलाए गए ,सेवा ही संगठन कार्यक्रम के दौरान पूर्व दर्जा धारी कृष्ण कुमार सिंघल द्वारा व्यापार सभा के संयुक्त प्रयास से लगाया गया था।
इस अवसर पर युवाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया ।जहां त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सैकड़ों लोगों को रक्त देकर लोगों की जान बचाने के लिए प्रेरणा देने वाले नगर निगम पार्षद राजेंद्र बिष्ट जिन्होंने एक सौ से अधिक बार खुद रक्त देने के लिए प्रमाण पत्र व गिलोय का पौधा देकर सम्मानित भी किया ।इस अवसर पर व्यापार सभा के अध्यक्ष मनोज कालरा ,ललित मोहन मिश्र, पवन शर्मा ,राजू शर्मा, पंकज शर्मा, शरद तायल, नगर निगम पार्षद कमलेश जैन, सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।
Leave a Reply