पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा मेयर के कैंप कार्यालय में तिपहिया वाहन चालको को किया राशन वितरण

महापौर के कैंप कार्यालय में पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ई रिक्शा चालकों एवं टैक्सी मैक्सी ऑनर्स को वितरित किया राशन

ऋषिकेश 06जून । -उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र.सिंह रावत ने नगर निगम महापौर अनिता ममगाई के कैम्प कार्यालय में ई रिक्शा चालकों को राशन वितरित किया।

रविवार को एक कार्यक्रम के लिए पहुंचे पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कार्यक्रम के उपरांत नगर निगम महापौर के कैंप कार्यालय में पहुंचकर टीएचडीसी एवं सरस्वती जनकल्याण एवं स्वरोजगार संस्था देहरादून के सहयोग से ऋषिकेश ई रिक्शा ऐसोसिएशन ऑनर्स एवं टैक्सी मैक्सी एसोसिएशन के तमाम तिपहिया चालकों को राशन वितरित किया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान लगातार भाजपा के कार्यकर्ता सेवा ही संगठन है कार्यक्रम अंतगर्त सक्रिय होकर कार्य कर रहे हैं। ऋषिकेश की पूरी अर्थव्यवस्था पर्यटन पर आधारित है, जो कोरोना के कारण ठप है। रोजाना आटो रिक्शा चलाकर परिवार का पालन करने वाले चालकों को कोविड कर्फ्यू के कारण भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस तरह की मदद से उनको जरूर राहत मिलेगी।

नगर निगम महापौर ने बताया कि कोरोना संक्रमण के प्रभाव के कारण अनेक लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हुआ है, ऐसे ही जरूरतमंद लोगों को आज पूर्व मुख्यमंत्री के हाथों राशन सामग्री वितरित कराई गई।उनके कहा कि जरूरतमंदों को कोरोना काल के दौरान अनेक संस्थाओं एवं सरकार द्वारा राशन वितरित किया जा रहा है, जिससे कुछ समय के लिए उपेक्षित, वंचित एवं गरीब परिजनों का भरण पोषण हो सकेगा l

इस दौरान पंकज शर्मा, रविंद्र राणा, अनीता प्रधान, विजय बडोनी, किशन नेगी, नरेंद्र रावत, यशवंत रावत, दिनेश दयाल, ममता नेगी, जितेंद्र अग्रवाल, राजपाल ठाकुर, शैलेंद्र रस्तोगी, देवदत्त शर्मा , गौरव कैंथोला आदि मोजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!