ऋषिकेश 06जून :-हरिद्वार देहरादून राजमार्ग पर नेपाली फार्म पर टोल प्लाजा के बनने का विरोध कर रहे ग्राम प्रधान संगठन का अनिश्चित कालीन धरना 12 वें दिन भी लगातार जारी रहा।प्रधान संगठन श्यामपूर न्याय पंचायत के अध्यक्ष विजयपाल जेठूडी एवं महामंत्री गीतांजलि जखमोला ने विधानसभा अध्यक्ष द्वारा जारी टोल प्लाजा को लेकर जारी किए गए मौखिक बयान से असहमति जताते हुवे कहा कि जब तक टोल प्लाजा के निरस्तीकरण का लिखित आदेश उनको संबंधित विभाग के अधिकारी धरना स्थल पर आकर नही दे देते उनका धरना यथावत जारी रहेगा।
अध्यक्ष जेठूडी ने कहा कि उनके साथ आधे दर्जन से अधिक ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य पूर्व की भांति धरने पर डटे हुवे है। पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष शांति प्रसाद थपलियाल ने कहा कि उनके धरने को तोड़ने लेकर लगातार राजनीति षडयंत्र किये जा रहे है लेकिन जब तक हमारी मांग का लिखित आश्वासन हमे नही मिल जाता तब तक धरना स्थगित नही होगा।
मीडिया प्रभारी डॉ राजे नेगी ने बताया कि धरने को आज किसान सहकारी समिति के अध्यक्ष पवन सिंह कंडियाल,राष्ट्रीय उत्तराखंड सभा के अध्यक्ष उत्तम सिंह असवाल, व्यवस्था परिवर्तन मंच के प्रदेश महामंत्री रवि कुकरेती,मैती संस्था अध्यक्ष कुसुम जोशी ने लिखित समर्थन देते हुवे कहा कि नेपाली फार्म पर प्रस्तावित टोल प्लाजा पूर्णतया अवैध है टोल प्लाजा के कारण लोगो पर आर्थिक बोझ पड़ेगा एवं समय की बर्बादी होगी।
इस मौके ग्राम प्रधान शकंर दयाल धने,जयेंद्र रावत,अनिल कुमार,विजय राम पेटवाल,नीलम थपलियाल, जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान, क्षेत्र पंचायत सदस्य श्रीकांत रतूड़ी,प्रभाकर पैन्यूली,आशीष रांगड़,विजय लक्ष्मी पंवार,दिनेश पंवार,मनोज जखमोला, आप संगठन मंत्री दिनेश असवाल, दिनेश कुलियाल,धर्मेंद्र ग़वाड़ी,गणेश बिजल्वाण, देवराज नेगी,धनपाल रावत,शीशपाल पोखरियाल,आशीष बिष्ट,धीरेंद्र रावत,मनोज चौहान,राजेश रावत,अंकित बहुखंडी,उत्तम सिंह पंवार,गोविंद रावत,जयपाल चौहान,रविन्द्र कपसुरी, राजेश जेठूडी समेत भारी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित थे।
Leave a Reply