Advertisement

कुछ रियायतों के साथ उत्तराखंड में बढ़ाया गया (15जून तक)एक हफ्ते का कोविड कर्फ़्यू 


देहरादून 6 जून। कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आने के बाद अब प्रदेश में लागू कोविड कर्फ्यू कुछ रियायतों के साथ अब आठ तारीख सुबह छह बजे से 15 जून सुबह छह बजे तक बढ़ा दिया गया है। इस दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में जिलाधिकारी जारी दिशा-निर्देशों में शिथिलता के लिए स्थिति का आकलन कर फैसला ले सकते हैं।

प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए 10 मई को कोविड कर्फ्यू लागू किया गया था। इसके बाद द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ चरण में इसकी अवधि एक-एक हफ्ते आगे बढ़ाई गई। चतुर्थ चरण के कर्फ्यू की अवधि आठ जून को सुबह छह बजे समाप्त हो रही है।

 

15 जून सुबह 6 बजे तक उत्तराखंड में रहेगा कोविड कर्फ़्यू।।

जिलाधिकारी अपने जिले के ग्रामीण क्षेत्रो में कोवीड संक्रमण की स्थिति के अनुसार अपने स्तर से जारी कर सकेंगे आदेश ।

राशन ,किराने की दुकाने एवं जनरल स्टोर 9 जून ,14 जून को सुबह 8 से 1 बजे तक खुलेंगे।।

स्टेशनरी शॉप्स 9 जून ,14 जून को सुबह 8 से 1 बजे तक खुलेंगी।।

कपड़ा ,रेडीमेट ,दर्जी की दुकाने, चश्मे की दुकाने, साईकल स्टोर , ड्राईक्लीनर्स और मोटरपार्ट्स की दुकाने 11 जून को सुबह 8:00 से 1:00 बजे तक खुलेंगी।।

फोटोकॉपी , टिंबर मर्चेंट की दुकानें 9 जून को सुबह 8 से दोपहर 1 बजे तक खुलेंगी।।

शराब की दुकान 9 ,11 और 14 जून को 8 बजे से 1 बजे तक खुलेंगी।

फल सब्जी डेरी दूध की दुकाने हर रोज 8 से 12 बजे तक खुलेंगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!