आई एम ए ने देशभर में डॉक्टरों पर हुए हमले के विरोध में प्रधानमंत्री के नाम विधानसभा अध्यक्ष को दिया ज्ञापन


ऋषिकेश, 18जून । ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन ऋषिकेश ने डॉक्टरों पर हो रहे हमले के बाद हिंसा व योग गुरु बाबा रामदेव द्वारा डॉक्टरों के विरोध में की जा रही अनर्गल बयानबाजी को लेकर काली पट्टी बांधकर अपना विरोध प्रकट करते हुए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम विधानसभा अध्यक्ष को एक ज्ञापन दिया।

ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन के ऋषिकेश अध्यक्ष डॉ. हरिओम प्रसाद के नेतृत्व में किए गए विधानसभा अध्यक्ष कार्यालय पर प्रदर्शन के उपरांत दिए गए प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन में कहा गया कि देवघर में डॉक्टरों पर आए दिन हमले किए जा रहे हैं जबकि वह पूर्णा संक्रमण काल में फ्रंट लाइन पर कार्य कर लोगों की सेवा में जुटे हैं ।

जिसके कारण देशभर के चिकित्सक अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं । डॉ हरिओम प्रसाद ने कहा कि उनकी प्रमुख मांगे अस्पतालों को सुरक्षित जोन बनाए जाने सेंट्रल हॉस्पिटल एंड हेल्थ केयर प्रोफेशनल प्रोटेक्शन एक्ट को आईपीसी ,सीआरपीसी से जोड़ने एवं डॉ मेडिकल स्टाफ पर हमले और अस्पताल में तोड़फोड़ के मामले फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाए जाने की प्रमुख है ।

विधानसभा अध्यक्ष को ज्ञापन देने वालों में सचिव डा.यूएस खरोला, कोषाध्यक्ष डा.अमित अग्रवाल,डा बीएम सोनी, डॉ. आर.के .भारद्वाज, डॉ. सोनम सक्सेना, डॉ विजय जोशी, डॉ राजेंद्र गर्ग, डॉ हरीश द्विवेदी, डॉ अजय, डॉ. मनोज बहुखण्डी, डॉ. आर.पी रतूड़ी, डॉ. एम एस सैनी, डॉ. विनिता पुरी, डॉ. इंदु भारद्वाज ,,डॉ अनीता शर्मा, डॉ.के. एन. लखेडा, डा. एस .डी. उनियाल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *