ऋषिकेश, 18 जून । जनपद टिहरी गढ़वाल के ग्राम कखूर पट्टी दोगी उप तहसील गांव की उप तहसील पावकी देवी मे गुरुवार की देर रात अपने घर लौट रहे ,एक युवक की पहाड़ से गिरे पत्थर लगने के कारण 100 मीटर खाई में गिर जाने के परिणाम स्वरूप मौत हो गई।
शिवपुरी चौकी प्रभारी सुनील पंत के अनुसार रात्रि 3:00 बजे उन्हें सूचना मिली कि एक व्यक्ति ग्राम कखुर, पट्टी दोगी, उप तहसील पाव की देवी, के पास सड़क पर मृत अवस्था में पड़ा है। जिसकी मौत संभवत लगभग 100 मीटर ऊपर से नीचे गिरने से हुई है। जिसका कुछ सामान उपर के रास्ते पर पड़ा है। इस सूचना पर मौके पर चौकी प्रभारी शिवपुरीवह स्वयं मौके पर पहुंचे।
जहां परिवार जनों व स्थानीय लोगों ने उन्हें बताया कि मृतक प्रेम प्रकाश उम्र 41 वर्ष पुत्र कुमला नंद निवासी ग्राम तिपरी कखुर पट्टी दोगी उप तहसील पाव की देवी,रात में लगभग 9:30 बजे पड़ोस के गांव से अपने गांव संकरें रास्ते से आते समय मोबाइल फोन में कनेक्टविटी चेक करने के दौरान उसके उपर पत्थर गिरने से करीब 100 मीटर नीचे सड़क पर गिर गया, जहाँ उसकी मृत्यु हो गई थी।
मृतक के सिर पर गहरी चोट, आंख ,व चेहरे पर चोट तथा शरीर पर खरोंच के निशान है।तथा मृतक का फोन गांव के संकरे रास्ते पर ही पड़ा मिला है।मौके पर पंचायत नामा की कार्यवाही कर जांच प्रारंभ कर दी गई है।
Leave a Reply