ऋषिकेश, 16 नवम्बर ।मंगलवार की सुबह उस समय आवास विकास कॉलोनी में हड़कंप मच गया जब बंद पड़ी स्टडीया केमिकल्स की फैक्ट्री की झाड़ियों से निकल कर गुलदार ने गाय पर हमला करने के लिए उसका पीछा किया। लेकिन लोगों के शोर मचाने के बाद गुलजार झाड़ियों में वापस लौट गया।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह लगभग 6:30 बजे बंद पड़ी स्टडीया केमिकल्स की फैक्ट्री में झाड़ियों में काफी समय से रह रहे गुलदार ने आवास विकास कॉलोनी की गली नंबर 4 निवासी रामचंद्र की गौशाला में बंधी गायों पर हमला कर दिया जिसके चलते गाय खूंटा तोड़कर गुलदार से बचने के लिए भागने लगी जिसका काफी दूर तक गुलदार ने पीछा किया ,जिसे देखकर लोगों ने हल्ला मचाना शुरू कर दिया और उसकी सूचना वन विभाग को दी लेकिन वन विभाग की टीम जब तक मौके पर पहुंची तब तक गुलदार लोगों का शोर सुनकर वापस झाड़ियों में जाकर छिप गया।
रामचंद्र का कहना था ,कि गुलदार अक्सर उनकी गौशाला में बंधी गायों पर हमला करने के लिए आता रहता है ।जिसकी सूचना वन विभाग को भी दी गई है। गुलदार के कॉलोनी के निकट झाड़ियों में छिपे होने की जानकारी मिलने पर कॉलोनी वासियों में दहशत का माहौल बना है लोगों ने मौके पर यह भी बताया कि गुलजार अक्सर झाड़ियों से निकलकर कॉलोनी के पालतू कुत्तों पर भी हमला करता रहा है जिसे पकड़े जाने की मांग वन विभाग से लोगों ने की है ।















Leave a Reply