- जिला प्रशासन ने ताज होटल में लगातार मिल रहे, कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या को देखते हुए होटल को 3 दिनों के लिए किया बंद
ऋषिकेश,29 मार्च । जनपद टिहरी गढ़वाल के अंतर्गत थाना मुनिकीरेती क्षेत्र में कौड़ियाला स्थित ताज होटल में पर्यटकों सहित कर्मचारियों की कोराना रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने के चलते जिला प्रशासन ने ताज होटल को सेनीटाइजर कर सुरक्षा की दृष्टि से आगामी 3 दिनों के लिए बंद कर दिया है। जिसमें अभी तक 76 पर्यटकों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है ।नोडल अधिकारी डॉक्टर जगदीश जोशी ने बताया कि पिछले 1 हफ्ते से लगातार ताज होटल में ठहरने वाले यात्रियों व कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिल रही थी। जिसकी सूचना जिला प्रशासन को लगातार दी जा रही थी। रविवार को भी होटल में 25 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली थी। इसके बाद प्रशासन ने उक्त होटल को बंद किए जाने का निर्णय लिया था ।जिसे आज से 3 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। वही मुनिकीरेती क्षेत्र में देश के अन्य राज्यों से आने वाले यात्रियों का कोरोना पॉजिटिव आने का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा था ।जिसमें गुजरात के 4 यात्री भी कोरोनावायरस मिले।जिन्हें आइसोलेटेड कर दिया गया है । मुनी की रेती थाना अंतर्गत तपोवन चौकी प्रभारी सुनील पंत ने बताया कि 1 बस गुजरात से मुनिकीरेती क्षेत्र में पहुंची थी ,जिनका जब आरटीपीसी सैंपल लिया गया तो वह पॉजिटिव मिला। सुनील पंत के अनुसार यहां पर स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा यात्रियों का एंटीजन रैपिड टेस्ट लगातार किया जा रहा है ।
Leave a Reply