भगवान वेणु गोपाल के फाग महोत्सव का समापन धूमधाम से हुआ
ऋषिकेश ,30 मार्च। एक माह से मायाकुंड स्थित कृष्ण कुंज आश्रम में मनाया जा रहे हैं भगवान वेणु गोपाल के फाग महोत्सव का समापन धूमधाम से किया गया। कृष्ण कुंज के परमाध्यक्ष उत्तराखंड पीठाधीश्वर जगद्गुरु स्वामी कृष्णाचार्य महाराज की अध्यक्षता में आयोजित भगवान वेणुगोपाल के फाग महोत्सव में ऋषिकेश की महापौर अनीता मंमगाई के पहुंचने पर ऋषि कुमारों द्वारा वेद मंत्रों एवं पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया
महापौर अनीता मंमगाई ने परिवार सहित भगवान वेणुगोपाल की षोडशोपचार पूजा की । भगवान वेणुगोपाल के दर्शन किए महापौर ने भगवान वेणुगोपाल से सुख शांति समृद्धि की उत्तराखंड वासियों के लिए कामना की
जगतगुरु कृष्णचार्य महाराज ने महापौर अनीता मंमगाई को अयोध्या में बन रहे, श्री राम मंदिर के रूप में अयोध्या से लाए गए स्मृति चिन्ह उन्हें प्रसाद स्वरूप भेंट किया गया ।और महापौर को मंगल कामनाओं के साथ उनके उज्जवल भविष्य की कामना की जल्द ऋषिकेश भगवामय हो और कुंभ के इस पावन अवसर पर ऋषिकेश की पहचान सनातन धर्म से ही हो इन्हीं मंगल कामनाओं के साथ संत समाज ने दिया।इस अवसर पर महापौर ने कहा कि मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे राम जन्मभूमि का आशीर्वाद महाराज श्री द्वारा मुझे प्राप्त हुआ साथ ही सभी संत महात्माओं एवं जनता जनार्दन के अपार स्नेह और विश्वास के साथ जन समर्थन को विश्वास में लेते हुए जल्द ही ऋषिकेश नगरी सभी जनमानस के सहयोग से भगवामय होगी जहां मुझे सभी संत महात्माओं का आशीर्वाद एवं जन समर्थन मिल रहा है उसको देख कर लगता है कि सनातन धर्म की ध्वजा के साथ भगवामय मैं ऋषिकेश होने से हमारे मन मस्तिक में स्वास्तिक विचार और सनातन धर्म के प्रति आत्मिक जागेगी
जगतगुरु कृष्णचार्य महाराज ने कहा कि जब प्रयाग में कुंभ हो सकता है और बिंद्रावन में कुंभ बैठक हो सकती है तो ऋषिकेश भगवा में क्यों नहीं हो सकता यह सनातन धर्म की पहचान है जहां पूरा भारत इस समय राम में हो रखा है हम सभी उत्तराखंड वासियों का कर्तव्य है कि आपने कर्तव्य का निष्पक्ष पालन करें
इस अवसर पर जगतगुरु रामानुजाचार्य उत्तराखंड पीठाधीश्वर स्वामी कृष्णाचार्य महाराज , डॉक्टर हेतराम मंमगाई , ,स्वामी गोपालाचार्य, कपिलाचार्य, रामहृदय, भक्तिसार, गोपीकृष्ण, पंकज शर्मा ,विमल वर्मा, रणवीर पाल ,राजेश गौतम ,गौरव कैंथोला, विमल वर्मा, हैप्पी सेमवाल ,राजपाल ठाकुर आदि उपस्थित रहे।
Leave a Reply