ऋषिकेश उद्योग व्यापार महासंघ के चुनाव को लेकर चल रहा मनमुटाव सड़कों पर आया

संचालन समिति ने जिला चुनाव अधिकारी को चुनाव प्रक्रिया से किया बाहर

ऋषिकेश, 31 मार्च  । ऋषिकेश नगर उद्योग व्यापार महासंघ के 10 अप्रैल को होने वाले चुनावों से पूर्व ही महासंघ में चल रही, आपसी खींचतान सड़कों पर आ गई है। जिसके चलते संचालन (कोर) समिति ने मुख्य चुनाव अधिकारी नगर उघोग व्यापार महासंघ ऋषिकेश नरेश अग्रवाल को हटाया जाने को लेकर विज्ञप्ति जारी की है । यह जानकारी समिति के सदस्य विनोद शर्मा ने कहा कि 30 मार्च को संचालन(कोर) समिति ने नरेश अग्रवाल के अपने पद (मुख्य चुनाव अधिकारी) का दुरुपयोग करने को लेकर नोटिस दिया था ।और जिनसे 31 मार्च को प्रात: 11 बजे जवाब तलब किया गया था ।परन्तु उनके द्बारा संतोषजनक जवाब ना दिये जाने के कारण नरेश अग्रवाल को नगर उद्योग व्यापार महासंघ के चुनाव के मुख्य चुनाव अधिकारी के पद से तत्काल प्रभाव से हटाया गया है। साथ ही शर्मा ने कहा कि महासंघ में अन्य व्यापारिक संगठन का हस्तक्षेप करवाने के कारण उनको   नगर उद्योग व्यापार महासंघ से भी हटाया जाता है । वही इस संदर्भ में जब नरेश अग्रवाल से पूछा गया तो उनका कहना था कि वह किसी भी बात के जवाब देय प्रदेश संगठन के प्रति हैं। उनका कहना था, कि नगर उद्योग व्यापार मंडल के चुनाव पूर्व में निर्वाचन अधिकारियों द्वारा जारी किए गए चुनाव कैलेंडर के अनुसार ही कराए जाएंगे ,चुनाव को लेकर व्यापारी किसी प्रकार के भरम में ना आए, रही बात उनके द्वारा मांगे गए अपनी सदस्यता फार्म व पेन ड्राइव वापस की जा रही है। नरेश अग्रवाल ने कहा कि उनके द्वारा प्रेस को जारी किए गए बयान के बाद उन्हें उनके निष्कासन की जानकारी मिली है लेकिन वह व्यापार मंडल के संविधान सम्मत नहीं है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!