26 मार्च को आवारा पशुओं की लड़ाई के दौरान हुई थी बालक की मौत
ऋषिकेश,31 मार्च । विगत 26 मार्च को नगर निगम क्षेत्र के शिवाजी नगर में आवारा पशुओं के आतंक के चलते एक बालक की हुई मौत से गुस्साए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नगर निगम में प्रदर्शन कर अपना विरोध प्रकट करते हुए नगर आयुक्त को ज्ञापन देकर बालक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की गई। उल्लेखनीय है कि शिवाजी नगर गली नंबर 34 में 26 मार्च की शाम दो सांड आपस में लड़ रहे थे। इस दौरान सांड वहां खड़ी एक बड़ी ठेली से टकराए। यह ठेली वहां पर खड़े ऋषभ नौ वर्ष पुत्र बृजेश के ऊपर गिर गई थी। जिससे बालक की मौत हो गई थी।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बुधवार को नगर निगम कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया। नगर कांग्रेस कमेटी की ओर से नगर आयुक्त नरेंद्र सिंह क्वीरियाल को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें घटना का उल्लेख करते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं ने कहा कि नगर और आसपास क्षेत्र में आवारा पशुओं की समस्या बढ़ती जा रही है। इन्हीं के कारण एक बालक की मौत हुई है। इसी रोज एम्स गेट के समीप एक स्कूटी से सांड टकरा गयी थी, जिससे चार लोग घायल हो गए थे। कार्यकर्ताओं ने कहा कि चार धाम यात्रा बस टर्मिनल कंपाउंड में वर्षों पुराना कांजी हाउस था। जिसे खुर्द-बुर्द कर दिया गया है। नगर निगम आवारा पशुओं से निजात दिलाने की दिशा में नकारा साबित हुआ है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बालक के स्वजनों को दस लाख रूपया मुआवजा देने की मांग की। नगर आयुक्त ने बताया कि इस संबंध में नगर निगम प्रशासन रिपोर्ट बनाकर उप जिलाधिकारी के माध्यम से शासन को भेजेगा।
प्रदर्शन में कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राज्यपाल खरोला, एआईसीसी सदस्य जयेंद्र रमोला, नगर अध्यक्ष महंत विनय सारस्वत, महिला कांग्रेस अध्यक्ष सरोज देवराड़ी, प्रदेश सचिव मदन मोहन शर्मा, एकांत गोयल, गौतम नौटियाल, लल्लन राजभर, परमेश्वर राजभर,सोनू पांडे, पार्षद मनीष शर्मा, देवेंद्र प्रजापति, जगत सिंह नेगी, भगवान सिंह पंवार, शकुंतला शर्मा, राधा रमोला आदि शामिल हुए।