ऋषिकेश 8 मई । ऋषिकेश कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत चंद्रेश्वर नगर निवासी एक विवाहिता ने अपने पति सास, ससुर, ननंद, नंदोई सहित 10 लोगों के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न के साथ उसके साथ मारपीट किए जाने की रिपोर्ट ऋषिकेश कोतवाली में दर्ज करवाकर उसे न्याय दिलाने की मांग की है।
सभी नवीनतम समाचारों को पढ़ने और देखने के लिए देव भूमि केसरी एप्लीकेशन डाउनलोड करें
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.app.Dev_Bhumi_Kesari_app
चंद्रेश्वर नगर निवासी रीमा पत्नी संजय पुत्र सुभाष के विरुद्ध कोतवाली में दी गई, रिपोर्ट में कहा गया कि उसके पति के अवैध संबंध एक अन्य महिला के साथ है । जिसके चलते वह उसके साथ आए दिन मारपीट कर अपने घर से दहेज लाने के लिए मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा है ।
सभी नवीनतम समाचारों को पढ़ने और देखने के लिए देव भूमि केसरी एप्लीकेशन डाउनलोड करें
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.app.Dev_Bhumi_Kesari_app
जिसमें उसका साथ देने वालों मेें पिता सुभाष, जेठ विनोद, सास रामप्यारी, ननंद सुधा , दूसरी ननद विभा, नंदोई मुकेश, गोरखनाथ राजभर और पारसनाथ राजभर भी शामिल है। रीमा ने कहा कि उसकी एक छोटी बच्ची भी हैै, यह सभी लोग आए दिन उससे दहेज की मांग करते हैं और मांग पूरी न होने के कारण उसका मानसिक और शारीरिक रूप से उत्पीड़न भी कर रहे हैं ,जिसके चलते तीन बार उसे जान से मारने का प्रयास भी किया गया हैै।
सभी नवीनतम समाचारों को पढ़ने और देखने के लिए देव भूमि केसरी एप्लीकेशन डाउनलोड करें
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.app.Dev_Bhumi_Kesari_app
उसके पति संजय ,जेठ विनोद ने 6 मई की शाम को 7:30 बजे फिर जान से मारने का प्रयास किया और उसके बाल पकड़कर घर से बाहर पटक दिया ।इतना ही नहीं उक्त सभी लोगों ने उसका गला भी दबायाा, जिसके बाद उसने उनसे किसी प्रकार छुटकर अपने भाई गौतम को फोन किया और उन्होंने उसे बचाया।
सभी नवीनतम समाचारों को पढ़ने और देखने के लिए देव भूमि केसरी एप्लीकेशन डाउनलोड करें
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.app.Dev_Bhumi_Kesari_app
Leave a Reply