ऋषिकेश 10 जून। आज निर्जला एकादशी के अवसर पर देहरादून रोड (निकट काली मंदिर) और हरिद्वार रोड पर व्यापारियों व समाजसवी संस्थाओं ने दूध एवं मीठा मिश्रित जल (छबील) लगाकर राहगीरों की प्यास बुझाई।
नगर उधोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल मंत्री अखिलेश दीवान ओर दरबंद बिरादरी ऋषिकेश के महासचिव राजेश अरोरा द्वारा बताया गया कि हिन्दु धर्म में निर्जला एकादशी पर जल एवं मीठा दूध दान करने का बहुत महत्व है,तथा गर्मी के मौसम को देखते हुए देहरादून रोड व्यापारियो द्वारा ये कार्य किया गया।
हरिद्वार रोड पर लगाई गई छबील सेवा में दरबंद बिरादरी के सदस्यों में मुख्य रूप से बिरादरी के अध्यक्ष पाली डंग ,ललित डंग,चितरंजन कालड़ा ,अमन सदाना, पुनीत सदाना, हिमांशु अरोड़ा आदि ने अपनी सेवाये प्रदान करी।
तो वहीं देहरादून रोड़ पर छबील सेवा में व्यापारीगण सरदार मंगल सिंह , तरुण सहगल , महेंद्र सिंह रावत , अनिल सोनी गोपाल अरोरा, पदम शर्मा, राहुल शर्मा , राकेश चोपड़ा , शिवा मोर्या , अरुण, रूपेश, रवि, शोयब,आकाश , अभी यादव आदि ने अपनी सेवाये प्रदान करी।
Leave a Reply