ऋषिकेश, 25 जुलाई । शराब पीकर घर के बाहर पड़े चचेरे भाई की मौत हो जाने पर भाई ने पुलिस को सूचना देकर बुलाया। रायवाला थाना प्रभारी निरीक्षक भुवन पुजारी ने बताया कि अजय निवासी एल.जी. प्लाट रायवाला ने फोन के माध्यम से सूचना दी गयी कि उनके चाचा का बेटा अनिल जो कि कल रात को शराब पीकर घर के बाहर पडा हुआ था, वह प्रातः मृत अवस्था मे मिला है।
सूचना पर घटनास्थल पर संबंधित क्षेत्र की चीता व बीट अधिकारी के साथ पंहुचे व आवश्यक कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया।
पुलिस ने शव के पंचायतनामा की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम हेतु एम्स हास्पिटल भिजवाया दिया है ।
परिजनो से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि संभवतः अनिल पुत्र पूरण लाल निवासी ग्राम सहजानिया लौकीखेरा जिला शाहजांह पुर उ0प्र0 उम्र-23 वर्ष की मृत्यु अत्यधिक शराब का सेवन करने के कारण हुई है । जिसकी जांच प्रारभ कर दी गई है ।













Leave a Reply