ऋषिकेश 11 जनवरी। उत्तराखंड को नशा मुक्त करने व नशा (अवैध शराब/चरस/ स्मैक/गांजा आदि)तस्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत कोतवाली ऋषिकेश द्वारा भी क्षेत्र में टीमों का गठन कर लगातार चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। गठित पुलिस टीम द्वारा लगातार अवैध शराब/चरस/स्मैक /गांजा आदि तस्करों के ठिकानों पर दबिश दी जा रही है ।
इसी क्रम में शनिवार को पुलिस टीम द्वारा चैकिग के दौरान गंगा किनारे आस्था पथ ऋषिकेश देहरादून अभियुक्त- गौरव पुत्र श्री बिजेन्द्र जाटव निवासी- रेलवे रोड जय मार्केट के पास, ऋषिकेश जनपद देहरादून (उम्र- 27 वर्ष) को 45 पव्वे ट्रैटा पैक अवैध देशी शराब की तस्करी करते हुये गिरफ्तार किया गया ।
तो वहीं एक दूसरी तरफ पुलिस टीम द्वारा चैकिग के दौरान डाक वाली रोड़ ऋषिकेश देहरादून अभियुक्त- राहुल जाटव पुत्र सुभाष जाटव निवासी- रेलवे रोड, पुरानी जाटव बस्ती, थाना ऋषिकेश जनपद देहरादून (उम्र 28 वर्ष) को 90 पव्वे ट्रैटा पैक अवैध देशी शराब की तस्करी करते हुये गिरफ्तार किया गया ।
दोनों अभियुक्तों के खिलाफ कोतवाली ऋषिकेश में संबंधित धाराओ में मुकदमा दर्ज कर लिया गया।













Leave a Reply