ऋषिकेश 8 जनवरी। गुरूद्वारा ट्रस्ट द्वारा लगाए जा रहे वार्षिक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर के लिए 6 जनवरी से पंजीकरण शुरू कर दिए गए हैं। दिनांक 8 जनवरी को 473 व्यक्तियों ने पंजीकरण करवाया।अब तक कुल 1314 लोगों का पंजीकरण किया जा चुका है। ट्रस्ट के कर्मचारियों के साथ मिलकर नगर के गणमान्य व्यक्तियों ने भी शिविर के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया में अपना सहयोग प्रदान किया।
गुरूद्वारा प्रबंधन की ओर से आग्रह किया जा रहा है कि जो भी जरूरतमंद हैं वे अपना पंजीकरण करा के गुरूद्वारा परिसर में रविवार 11 जनवरी को लगने वाले इस निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठायें। शिविर में अलग-अलग रोगों के लगभग 60 से अधिक विशेषज्ञ डाॅक्टर अपनी चिकित्सीय सेवा के लिये उपस्थित होगें। परामर्शानुसार दवाईयां, पैथोलाॅजिकल टेस्ट, एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड आदि टेस्ट भी ट्रस्ट की ओर से निःशुल्क कराए जाएंगे। स्वैच्छिक रक्तदान वाले व्यक्तियों के लिए रक्तदान की भी सुविधा उपलब्ध रहेगी।













Leave a Reply