ऋषिकेश 20 अक्टूबर। महाराष्ट्र में 29 अक्टूबर से होने वाली नेशनल अंडर 14 खो खो प्रतियोगिता में उत्तराखंड से चयनित बालक बालिकाओ 30 प्रतिभगियों को सूर्य किरण सोसायटी द्वारा सम्मानित करते हुए टी शर्ट और हाफ पेंट भेंट की गई। उत्तराखंड में जिला स्तरीय प्रतियोगिता से चयनित 30 खिलाड़ियों की सोसाइटी द्वारा सम्मानित किया गया।
सोसायटी के अध्यक्ष डीबीपीएस रावत ने सभी खिलाड़ियों को नेशनल खेलने जा रहे सभी खिलाड़ियों को बधाई देकर सम्मानित किया और उज्जवल भविष्य की कामना की। मुख्य अथिति राजेश भट्ट ने कहा कि सभी खिलाडी टीम भवन के साथ खेलें और उत्तराखंड का नाम रोशन करें।
उन्होने कहा कि प्रांत से सभी ज़िलों से चयनित अंडर 14 खोखो प्रतियोगिता में के 26 अक्टूबर को सतारा [महाराष्ट्र ] नेशनल खेलने जा रहे 26/10/2022 को जा रहे है ये हमारे लिये गर्व की बात है।
इस कार्यक्रम संस्था के अध्यक्ष डी बी पी एस रावत मुख्य अतिथि राजेश भट्ट व डी पी रतूड़ी, नागेश राजपूत , हरेंद्र सिंह असवाल, राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट आदि उपस्थित रहे
Leave a Reply