ऋषिकेश 01 दिसंबर। जातिराम अग्रवाल सरस्वती शिशु विद्या मंदिर आदर्श नगर ऋषिकेश का द्वितीय सप्तशक्ति संगम कार्यक्रम चंद्रेश्वर नगर में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ गीत व दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। सर्वप्रथम कार्यक्रम की प्रस्तावना लक्ष्मी चौहान अध्यापिका आवास विकास ने रखी। उन्होंने श्री, वॉक, स्मृति, मेधा, धृति, क्षमा, कीर्ति के विषय में बताया।
मुख्य वक्ता डॉ कामिनी लखेड़ा ने परिवार की महता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नारी सृजन की प्रतीक है। व पर्यावरण संरक्षण पर भी विचार रखें। उन्होंने कहा कि पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए पेड़ लगाने चाहिए। वह उन पेड़ों की देखरेख भी करनी चाहिए।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता आशा बिष्ट अध्यापिका राजकीय प्राथमिक ने भारत के विकास में महिलाओं की भूमिका पर विचार रखें । उन्होंने अनेक महिलाओं के उदाहरण देकर नारी शक्ति के विषय में विचार रखें।
कार्यक्रम में रोमांचक प्रश्नोत्तरी अपर्णा द्वारा पूछी गई। जिसमें देश ,राज्य,पुरातन काल से संबंधित प्रश्न पूछे गए। अंत में कार्यक्रम अध्यक्षा डॉ मंजू बडोला पूर्व उपप्रधानाचार्य हरिशचंद्र इंटर कॉलेज ने कहा कि नारी समाज की दिशा तय करती है।जब नारी सशक्त बनती है तभी परिवार, समाज और राष्ट्र सशक्त होता है ।
इस कार्यक्रम में शहीद प्रदीप रावत की माता को भी सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम का सफल संचालन संजू शर्मा ने किया।
कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य गुरु प्रसाद उनियाल , नगर कार्यवाह श्याम बिहारी , दिलीप व चंद्रेश्वर नगर की समस्त मातृ शक्ति उपस्थिति रही।
Leave a Reply