ऋषिकेश ,14 नवम्बर । ऋषिकेश लक्ष्मण झूला मार्ग पर भैरव मंदिर के निकट सामने से आ रही, एक गाड़ी की लाइट पडने से बाइक सवार के अनियंत्रित होकर गिर जाने के परिणाम स्वरूप एक युवक की मौत हो गई , और बाइक सवार घायल हो गया।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सैनी ने बताया कि पीयूष शर्मा 24 वर्ष पुत्र मनोज कुमार निवासी शिवम पूरा गाजियाबाद अंकुश के साथ बाइक से चंद्रेश्वर नगर से हरिद्वार के लिए रात्रि 3:00 बजे जा रहा था, अचानक भैरव मंदिर के निकट बाइक सवार अंकुश सामने से आ रहे, वाहन की लाइट पडने से अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे एक दुकान से टकरा गया । जहां से पीयूष को राजकीय चिकित्सालय में उपचार के लिए लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जिसमे अंकुश को घायल अवस्था में मायाकुंड स्थित एक चिकित्सालय में उपचार हेतु भर्ती कराया गया है। पुलिस ने पीयूष शर्मा के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया सुबह मामले की जांच कर रही है।
Leave a Reply