ऋषिकेश 11 जनवरी । स्थानीय कोतवाली पुलिस ने रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी को उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से गिरफ्तार कर लिया है।
पकड़ा गया आरोपी पिछले 6 महीने से फरार चल रहा था ,जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने दस हजार का इनाम भी घोषित किया था। फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कमलेश उपाध्याय ने कोतवाली पुलिस को टीम बनाकर के गिरफ्तार किए जाने के निर्देश दिए थे।
कमलेश उपाध्याय का कहना है कि पकड़े गए आरोपी का नाम सुरेंद्र कुमार पुत्र स्वर्गीय श्याम लाल निवासी लाइनपार आदर्श कॉलोनी थाना नगीना जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश है।
जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने ₹10000 का इनाम भी घोषित किया था ,जो कि पिछले 6 महीने से फरार चल रहा था, जिसे मुरादाबाद उत्तर प्रदेश से बुधवार को गिरफ्तार किया गया ।
पकड़ा गया आरोपी पिछले काफी समय से रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करता रहा , जिसकी काफी शिकायतें थी। यह गिरफ्तारी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक खुशीराम पांडे के नेतृत्व में की गई है।
Leave a Reply