Advertisement

दामाद ने सास को घर बुलाकर उनके मुंह में कपड़ा ठूंस कर जान से मारने का किया प्रयास, -ससुर की रिपोर्ट पर दामाद के खिलाफ पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज


ऋषिकेश ,05 अप्रैल ।एक सनकी दामाद ने अपनी पत्नी के सीढ़ियों से गिर कर घायल हो जाने के बाद सास को घर पर बुलाया और उसके मुंह में कपड़ा ठूंस कर लोहे की छड़ से बुरी तरह पीटकर जान से मारने का असफल प्रयास किया, जिसके विरुद्ध ससुर की रिपोर्ट पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है ।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक के आर पांडे ने बताया कि पशुलोक विस्थापित कालोनी गली नंबर 9 निवासी प्रभु नाथ द्वारा दी गई ,तहरीर में कहा गया कि उनका दामाद ओमप्रकाश जोकि पशुलोक विस्थापित कालोनी की गली नंबर 2 में रहता है जिसके द्वारा उन्हें उनकी दुकान पर आकर बताया गया कि उनकी बेटी सीढ़ियों  से  नीचे गिर गयी  है ।

जिसे अस्पताल ले जाना है प्रभु दयाल के अनुसार उन्होंने अपनी पत्नी मुन्नी देवी को दामाद के साथ भेज दिया, और  वह भी दुकान बंद कर बेटी को देखने के लिए दामाद के घर जाने लगे , तभी रास्ते में उनकी पत्नी बदहवास और खून से लथपथ अवस्था में वापस  आ रही थी । जिन्हें उनकी  पत्नी ने बताया कि दामाद ने उन्हें झूठ बोल कर अपने घर बुलाया और उनके मुंह में कपड़ा ठूंस कर  लोहे की रोड से उन पर हमला कर दिया।

जिससे वह घायल हो गई है इतना ही नहीं उसने उनका सिर दीवार से भी टकराया पुलिस ने ससुर की तहरीर पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *