ऋषिकेश 10 अक्टूबर। भारत संचार निगम लिमिटेड द्वारा देहरादून जिले में टेलीफोन सलाहकार समिति का गठन कर ऋषिकेश से पवन शर्मा को दूरसंचार जिले के लिए टीएसी ने सदस्य के रूप में नामित किया है।
बीएसएनएल, कॉरपोरेट कार्यालय, नई दिल्ली बीएसएनएल की ओर से जारी पत्र के आदेशानुसार ऋषिकेश से भाजपा मंडल महामंत्री और घाट रोड व्यापार मंडल अध्यक्ष पवन शर्मा को देहरादून जिले के लिए टेलीफोन सलाहकार समिति के नामित सदस्य बनाया गया है। जिससे ऋषिकेश के सभी व्यापारियों में हर्ष की लहर है। जिसके लिए उनके शुभ चिंतकों और ऋषिकेश के सभी व्यापारी वर्ग ने उन्हे अपनी शुभकामनाए प्रेषित की है।
केंद्रीय दूरसंचार सलाहकार समिति में नामित सदस्य मनोनीत किए जाने पर पवन शर्मा ने राष्ट्रीय नेतृत्व एवं राज्यसभा सांसद व राष्ट्रीय सह कोषाध्यक्ष नरेश बंसल और अपने सभी शुभ चिंतकों वा सभी व्यवसाईयों का आभार प्रकट किया है।
Leave a Reply