धर्मशालाओं के ट्रस्टियों और व्यापारियों के बीच चल रहे विवाद को लेकर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने ट्रस्टियों को सोपा ज्ञापन



ऋषिकेश 29 मार्च। तीर्थ नगरी ऋषिकेश में धर्मशालाओ के ट्रस्टियों और व्यापारियों के बीच में पिछले 3 महीने से चल रहे विवाद के बीच उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल संघर्ष समिति  के प्रतिनिधि मंडल  द्वारा एक ज्ञापन धर्मशाला के ट्रस्टीयो को सोपा गया। 

शुक्रवार को उद्योग  प्रतिनिधिमंडल संघर्ष समिति के द्वारा पंजाब सिंध क्षेत्र तथा व्यापारियों की बीच चल रहे किराया संबंधी विवाद के संबंध में एक ज्ञापन पंजाब सिंध क्षेत्र ट्रस्ट को शीघ्र समस्या निस्तारण हेतु दिया गया जिसमें साफ-साफ कहा गया कि पिछले 3 महीने से जिस तरह से विवाद को लंबित किया जा रहा है अब यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

अगले तीन से चार दिन के अंदर इस संबंध में बैठक सुनिश्चित करें तथा व्यापारी हितों का ध्यान रखते हुए शीघ्र उचित निर्णय ले अन्यथा व्यापारी समाज अपने इस आक्रोश को बहुत ज्यादा दिन तक रोक नहीं पाएगा जिसके परिणाम स्वरुप लोकतांत्रिक तथा शांतिपूर्ण तरीके से ट्रस्ट के विरोध में धरना प्रदर्शन एवं सभी संभव लोकतांत्रिक तरीकों से विरोध किया जाएगा ।

ज्ञापन देने हेतु जिला अध्यक्ष नरेश अग्रवाल जिला महामंत्री दीपक कुमार तायल नगर अध्यक्ष ललित मोहन मिश्रा वरिष्ठ व्यापारी नेता राजकुमार अग्रवाल संजय शास्त्री राकेश अग्रवाल अंशुल अरोड़ा भारत भूषण कुंदनानी जितेंद्र आनंद विवेक गोस्वामी सुनील कुमार उपस्थित रहे

ट्रस्टियों द्वारा दुकानों के मनमानी किराए वृद्धि एवं व्यापारियों के हितों को लेकर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल संघर्ष समिति के द्वारा संबंधित पक्षों के साथ वार्ता, आगे की रणनीति हुई तैयार , 5 फरवरी तक व्यापारीयो से उनकी शिकायतें तथा सुझाव मांगे



ऋषिकेश 30 जनवरी। तीर्थ नगरी ऋषिकेश में कुछ समय पूर्व धर्मशाला के ट्रस्टियों द्वारा दुकानों के मनमानी किराए वृद्धि को लेकर तथा व्यापारीयो के उत्पीड़न से परेशान होकर एक व्यापारी द्वारा आत्महत्या का असफल प्रयास कर लेने के बाद  उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल संघर्ष समिति द्वारा संबंधित पक्षों के साथ एक बैठक कर वार्ता की गई। जिसमें आगे की रणनीति तैयार की गई। 

जिसमे तमाम विरोध प्रदर्शन के बावजूद मनमानी किराया वृद्धि सहित व्यापारी हितों के खिलाफ हो रहे प्रयासों के विरोध में उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल संघर्ष समिति के द्वारा संबंधित पक्षों के साथ वार्ता गत दिवस संपन्न हुई । इस बैठक के बाद 30 तारीख को होने वाली आमसभा को कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया गया था।

संघर्ष समिति की बैठक में कल हुई वार्ता के विषय में समीक्षा बैठक की गई तथा साथ ही समस्त व्यापारियों से आह्वान किया की समिति तथा संबंधित पक्षों के बीच अगली बैठक 7 फरवरी को निर्धारित हुई है अतः 5 फरवरी तक समस्त व्यापारी गण अपनी अपनी शिकायतें तथा सुझाव संघर्ष समिति के सदस्यों तक पहुंचाने प्रयास करें ताकि अपने विषय को मजबूती के साथ रखा जा सके।

बैठक में प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के जिला महामंत्री दीपक कुमार तायल , व्यापारी नेता राजकुमार अग्रवाल एडवोकेट जितेंद्र अग्रवाल, रविंद्र अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, अंशुल अरोड़ा, युवा व्यापार मोर्चा के जिला अध्यक्ष पवन शर्मा, महामंत्री नगर व्यापार मंडल प्रतीक कालिया ,पंकज शर्मा ,पंकज चावला तथा श्री जितेंद्र आनंद जी उपस्थित रहे।b

तीर्थ नगरी ऋषिकेश में चल रही धार्मिक ट्रस्टों की तानाशाही‌‌ के विरोध में जिला उद्योग व्यापार प्रतिनिधि‌ मंडल ने प्रदर्शन कर‌‌ दिया धरना



ऋषिकेश 16 जनवरी ।जिला उद्योग व्यापार प्रतिनिधि‌ मंडल ने धार्मिक ट्रस्टों की तानाशाही‌‌ के चलते व्यापारियों का अनाप-शनाप किराया वृद्धि तथा अन्य तरीकों से उत्पीड़न कर किए‌ जाने के‌‌ विरोध में प्रदर्शन कर धरना दिया।

मंगलवार को जिला उद्योग व्यापार मंडल की संघर्ष समिति द्वारा आयोजित

संघर्ष समिति ने‌ पंजाब सिंध क्षेत्र कार्यालय के बाहर‌ जिला अध्यक्ष नरेश अग्रवाल के नेतृत्व तथा जिला महामंत्री दीपक कुमार तायल के संचालन में धार्मिक ट्रस्टों द्वारा व्यापारियों का अनाप-शनाप किराया वृद्धि तथा अन्य तरीकों से उत्पीड़न किए जाने के विरोध में प्रदर्शन कर धरना दिया, जिसमें सैकड़ो व्यापारियों उपस्थित हुए ।

जिन्होंने चेतावनी दी कि नगर की समस्त धार्मिक संस्थाएं अपने व्यवहार में परिवर्तन कर व्यापारियों के साथ सहयोग आत्मक रवैया अपनाए और वह अनाप-शनाप तरीके से किराया बढ़ाना बंद करें, व्यापारियों ने बाबा काली कमली वाला ट्रस्ट के बाहर भी जाकर काली कमली के अधिकारियों को चेताया कि शीघ्र ही व्यापारियों के हित में निर्णय ले अन्यथा इसके परिणाम घातक होंगे ,व्यापारियों द्वारा सामूहिक रूप से अपनी एकता का प्रदर्शन करते हुए कहा कि‌पूर्व में हुई दुखद घटना की पुनरावती ना हो इसकी जिम्मेदारी ट्रस्टों की ही होगी, ऐसी चेतावनी के साथ अपनी बात रखी तत्पश्चात मुखर्जी मार्ग स्थित गोपाल मंदिर ट्रस्ट को भी एक पत्र टृस्ट के किरायेदारों के विरुद्ध उनके द्वारा किए जा रहे उत्पीड़न के विरोध में संवाद हेतु दिया गया ।

प्रदर्शन के दौरान जिला अध्यक्ष नरेश अग्रवाल ,जिला महामंत्री दीपक कुमार तायल, नगर अध्यक्ष ललित मोहन मिश्रा, नगर महामंत्री प्रतीक कालिया, वरिष्ठ व्यापारी नेता राजकुमार अग्रवाल , विनोद अग्रवाल , संदीप गुप्ता, दीपक धमीजा , जितेंद्र अग्रवाल , राकेश अग्रवाल , भारत भूषण कुंद्रानी श्री जितेंद्र आनंद , पंकज शर्मा राकेश अग्रवाल,  अंशुल अरोड़ा पंकज चावला , पवन शर्मा , अभिनव गोयल, संजय शास्त्री, रविंद्र अग्रवाल, सुरेंद्र कक्कड़, रवि अरोड़ा, विवेक गोस्वामी, दीपक दरगन ,रवि जैन ,मधु जोशी सहित सैकड़ो व्यापारियों ने प्रदर्शन में हिस्सा लिया।

धर्मशाला एवं ट्रस्टों के द्वारा व्यापारी उत्पीड़न के विरोध में आगामी आंदोलन की रूपरेखा को‌ अमलीजामा, उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल संघर्ष समिति द्वारा 16 जनवरी को क्षेत्र रोड बाजार में प्रदर्शन के बाद देंगे धरना ,



ऋषिकेश, 13 जनवरी ।उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल संघर्ष समिति की बैठक धर्मशाला एवं ट्रस्टों के द्वारा व्यापारी उत्पीड़न के विरोध में आगामी आंदोलन की रूपरेखा को‌ अमलीजामा पहनाया गई।

शनिवार को आयोजित ब‌ैठक में समिति के अध्यक्ष नरेश अग्रवाल द्वारा बताया गया कि 7 दिन पूर्व ट्रस्टों को दिए गए पत्र का अभी तक कोई जवाब नहीं आया है, ना ही उन्होंने कोई संपर्क करने का प्रयास किया है ।यह उनकी हठधर्मिता एवं व्यापारियों की अनदेखी करने की चेष्टा दर्शाता है जिसके चलते समस्त व्यापारी अपनी मांगों के लिए लोकतांत्रिक तरीके से संघर्ष का रास्ता अपनाने के लिए मजबूर है। समिति के सभी सदस्यों के द्वारा अध्यक्ष को हर तरह के आंदोलन तथा कार्यवाही के लिए समर्थन देने की घोषणा की गई।

इसी कड़ी में यह तय हुआ कि 16 जनवरी को सुबह समय 11:30 बजे अधिक से अधिक व्यापारी क्षेत्र रोड बाजार पर एकत्रित होकर व्यापारी एकता का परिचय देंगे, तथा व्यापारी उत्पीड़न के विरुद्ध धरना प्रदर्शन दिया जाएगा तथा संबंधित पक्षों को सांकेतिक रूप से व्यापारी हितों के विरुद्ध कार्य न करने की हिदायत दी जाएगी।

यदि इसके बावजूद भी वह अपनी हठहधर्मिता को नहीं छोड़ते हैं तो संघर्ष समिति नगर के समस्त व्यापारियों के साथ बड़े से बड़े आंदोलन के लिए भी संकल्प लेती है।

बैठक में  जिला महामंत्री दीपक कुमार तायल, नगर अध्यक्ष ललित मोहन मिश्रा, पूर्व राज्य मंत्री संदीप गुप्ता, एडवोकेट जितेंद्र अग्रवाल, पूर्व मंडी समिति अध्यक्ष राकेश अग्रवाल, युवा जिलाध्यक्ष पवन शर्मा, रविंद्र अग्रवाल ,संजय शास्त्री, अंशुल अरोड़ा, जितेंद्र आनंद, भारत भूषण कुंदनानी, दीपक धमीजा, विवेक गोस्वामी, पंकज शर्मा उपस्थित थे।

धार्मिक संस्थाओं और ट्रस्टों द्वारा व्यापारी को उत्पीड़न करने के विरोध में उद्योग व्यापार मंडल ने उनको ज्ञापन सौंप चेताया 



ऋषिकेश, 05 जनवरी ।उद्योग व्यापार प्रतिनिधि ‌मण्डल‌ ‌संघर्ष समिति ने धार्मिक संस्थाओं और ट्रस्टों के द्वारा किए जा रहे, व्यापारी उत्पीड़न के विरोध में ट्रस्टों को व्यापारियों का उत्पीड़न तुरंत प्रभाव से बंद करने तथा आगे की लिए एक रूपरेखा बनाने हेतु ज्ञापन सौंपा गया।

जिला उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने धार्मिक ट्रस्टों और संस्थाओं को दिए गए ज्ञापन में चेतावनी स्वरूप कहा कि यदि उनके द्वारा किसी व्यापारी का उत्पीड़न किया गया तो संघर्ष समिति नगर के समस्त व्यापारियों के साथ मिलकर हर तरह के आंदोलन के लिए तैयार है, पूर्व में उत्पीड़न के प्रताड़ित होने के कारण एक व्यापारी के साथ जो घटना घटी ,उसकी पुनरावृति ना हो इसकी जिम्मेदारी ट्रस्टों को लेनी होगी।

शुक्रवार को संघर्ष समिति ने पंजाब सिंध क्षेत्र ट्रस्ट, बाबा काली कमली वाला पंचायती क्षेत्र तथा निर्मला शर्मा ट्रस्ट को ज्ञापन सोपा गया ।

संघर्ष समिति के सभी सदस्य संयुक्त रूप से पीड़ित व्यापारी के घर पर जाकर उन्हें हर तरह के सहयोग का आश्वासन दिया तथा उनके द्वारा लड़ी गई ,इस लड़ाई में हर तरह के सहयोग का वादा किया।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष नरेश अग्रवाल के नेतृत्व में जिला महामंत्री से दीपक कुमार तायल, वरिष्ठ व्यापारी नेता राजकुमार अग्रवाल ,पूर्व राज्य मंत्री संदीप गुप्ता, पूर्व मंडी परिषद अध्यक्ष राकेश अग्रवाल ,वरिष्ठ अधिवक्ता जितेंद्र अग्रवाल ,जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा पवन शर्मा ,पंकज शर्मा, पंकज चावला, रविंद्र अग्रवाल ,भारत भूषण कुंदनानी, अंशुल अरोड़ा , संजय शास्त्री, जितेंद्र आनंद, विवेक गोस्वामी, अभिनव गोयल आदि उपस्थित रहे।

ऋषिकेश में धर्मशाला के ट्रस्टीयो द्वारा उत्पीड़न करने पर व्यापारी द्वारा जहरीला पदार्थ खाने के विरोध मे जिला उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने किया निंदा प्रस्ताव पारित  21 सदस्य कमेटी गठित कर सभी संस्थाओं को ज्ञापन दिए जाने का लिया निर्णय, व्यापारी द्वारा जहरीला पदार्थ खाने की दर्ज़ रिपोर्ट को लेकर पुलिस से संस्था के खिलाफ कार्रवाई को लेकर करेगी मांग 



ऋषिकेश, 29 दिसंबर‌ । जिला उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के तमाम सदस्यों ने ऋषिकेश के एक व्यापारी का नगर की धार्मिक संस्था के प्रतिनिधियों द्वारा उत्पीड़न किए जाने के विरोध में निंदा प्रस्ताव पारित करते हुए व्यापारियों की एक 21 सदस्यों की ‌समिति गठित कर सभी संस्थाओं को ज्ञापन दिए जाने का निर्णय लिया गया। इसी के साथ उत्पीड़न के चलते व्यापारी के जहरीला पदार्थ खा लिए जाने के बाद दर्ज की गई रिपोर्ट पर कार्रवाई किए जाने के लिए पुलिस प्रशासन से मांग की जाएगी।

शुक्रवार को देहरादून मार्ग पर स्थित व्यापार सभा में आयोजित जिला उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के जिला अध्यक्ष नरेश अग्रवाल की अध्यक्षता और महामंत्री दीपक तायल के संचालन में आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से नगर के एक व्यापारी का नगर की धार्मिक संस्था पंजाब सिंध क्षेत्र के ट्रस्टीयो द्वारा उत्पीड़न किए जाने के बाद जहरीला पदार्थ खाने पर पुलिस में दर्ज कराई गई रिपोर्ट पर कार्रवाई किए जाने के साथ दुकानदारों की बिना सहमति के किराया में अनाप शनाप तरीके से किराया वृद्धि किए जाने का निंदा प्रस्ताव पारित किया गया ।

जिसमें व्यापारियों ने यह भी कहा कि धार्मिक संस्थाओं से जुड़े कुछ स्थानीय ट्रस्टी पहले तो धार्मिक संस्थाओं की संपत्तियों को खुर्द-बुर्द करवा रहे हैं, फिर अनाप-शनाप तरीके से किराया वृद्धि कर व्यापारियों का उत्पीड़न कर रहे हैं जिससे तमाम व्यापारियों में धार्मिक संस्थाओं के विरुद्ध भारी रोष व्याप्त है।‌

इस प्रकार के मामलों का समाधान किए जाने के लिए व्यापारियों की एक समिति का जल्द गठन किए जाने का निर्णय लिया जो की सभी संस्थाओं के पदाधिकारी को ज्ञापन देकर इस प्रकार के उत्पीड़न से आगहा करेगा।

बैठक ‌में नगर अध्यक्ष ललित मोहन मिश्रा ,नगर महामंत्री प्रतीक कालिया, पवन शर्मा, राजकुमार अग्रवाल, अभिनव गोयल, मनोज कालरा, संदीप गुप्ता, अंशुल अरोड़ा मधु जोशी, पंकज शर्मा, पंकज चावला, सरदार अमरीक सिंह, संजय शास्त्री, विवेक गोस्वामी, प्रदीप कुमार, मंगल सिंह, संजय शर्मा, सहित काफी संख्या में व्यापारी उपस्थित थे।