ऋषिकेश 18 अप्रैल। नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल द्वारा पूर्व घोषित चुनाव कार्यक्रम के अंतर्गत सदस्यता अभियान 16 अप्रैल 2025 को समाप्त हो गया है।
जिला अध्यक्ष नरेश अग्रवाल के द्वारा बताया गया की 21 अप्रैल 2025 शाम 5:00 बजे तक प्रथम सूची प्रकाशित कर दी जाएगी जो की किसी भी सदस्य को 1000 प्रति कॉपी के हिसाब से उपलब्ध करा दी जाएगी। परन्तु यह सूची चुनाव कार्यालय पर निशुल्क अवलोकन के लिए उपलब्ध रहेगी।
प्रथम सूची प्रकाशन के पश्चात यदि कोई व्यापारी सदस्यता लेने से रह गया होगा तो उसे 21 से 23 अप्रैल तक जिला अध्यक्ष नरेश अग्रवाल जिला महामंत्री दीपक कुमार तायल तथा सदस्यता प्रमुख सुरेश सूरी से व्यक्तिगत रूप से जाकर अपनी सदस्यता ले सकेंगे ।
दिनांक 22 अप्रैल को प्रथम प्रकाशित सूची के आधार पर यदि किसी सदस्य की सदस्यता पर आपत्ति हो तो निश्चित प्रक्रिया के अनुसार चुनाव कार्यालय में लिखित रूप से दर्ज कराई जा सकती है जिसका निवारण उसी दिन सांय 8:00 बजे तक कर दिया जाएगा दिनांक 23 अप्रैल 2025 को अंतिम सूची का प्रकाशन कर दिया जाएगा दिनांक 24 अप्रैल को प्रातः 10:30 बजे से 3:00 तक चुनाव कार्यालय पर नामांकन पत्र जमा करने होंगे तत्पश्चात सांय 6:00 बजे तक नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी यदि कोई प्रत्याशी अपना नाम वापस लेना चाहता है तो वह 24 अप्रैल सायं 8:00 बजे तक अपना नाम वापस ले सकता है तत्पश्चात संभावित प्रत्याशियों की सूची घोषित कर दी जाएगी। 1 मई 2025 को चुनाव संपन्न कराया जाएगा।
नगर के चुनाव संपन्न कराने हेतु जिला अध्यक्ष नरेश अग्रवाल के द्वारा चुनाव समिति की घोषणा की गई जिसमें मुख्य चुनाव अधिकारी नरेश अग्रवाल सहायक चुनाव अधिकारी दीपक कुमार तायल एवं सुरेश सूरी रहेंगे प्रांतीय पर्यवेक्षक के रूप मे राकेश अग्रवाल चुनाव प्रक्रिया में सहयोगी रहेंगे
Leave a Reply